
साथी नक्सली से किया र्दुव्यवहार, गोली मारकर उतारा मौत के घाट, फिर किया ये काम
Kanker Naxal Terror : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला कांकेर में नक्सलियों ने अपने ही साथी ही हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को जंगल में फेंक दिया। नक्सलियों ने शव के पास पर्चा फेंक कर हत्या की वजह का भी खुलासा किया है। इधर नक्सली का शव मिलने की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार मृतक मानू दुग्गा लंबे समय से नक्सल गतिविधियों से जुड़ा हुआ था। वह मानू पीएलजीए की 17वीं बटालियन का सदस्य था। वहीं आज गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। शव के पास एक पर्चा भी बरामद हुआ है। (kanker naxals news) जिसमें नक्सलियों ने नक्सली साथी से र्दुव्यवहार के कारण मौत की सजा दिए जाने की वजह बताई है।
कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़
इधर कांकेर के रिसांगी इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे, (cg naxal news) तभी नक्सलियों ने हमला बोल दिया। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और फायरिंग कर नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। जावानों का पलड़ा भारी देख नक्सली उल्टे पांव भाग निकले। (chhattisgarh news) एसडीओपी अमर सिदार ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।
Published on:
21 Jun 2023 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
