22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

27 जनवरी से 3 फरवरी तक पंच-सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र होंगे प्राप्त, आयोग ने अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

CG Election 2025: नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार के शिकायत एवं समस्या के निराकरण के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

2 min read
Google source verification
27 जनवरी से 3 फरवरी तक पंच-सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र होंगे प्राप्त, आयोग ने अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए पंच एवं सरपंचों का नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए जनपद पंचायत कांकेर के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु 27 जनवरी से 3 फरवरी तक सुबह 10.30 से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा। इस संबंध में 23 जनवरी को जनपद पंचायत कांकेर के सभाकक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने रिटर्निंग ऑफिसर (जनपद) द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें सामुदायिक भवन सिंगारभाट के लिए जनपद पंचायत कांकेर के विकास विस्तार अधिकारी खूशबू सिन्हा, सचिव राजकुमार सलाम, सुशील पदमाकर, सुखचंद मंडावी, मनोज साहू और महेश वट्टी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार राजीव गांधी सेवा केन्द्र ईच्छापुर के लिए खाद्य निरीक्षक उमेश कुमार सिन्हा, सचिव सियाराम जैन, कौशिल्या नाग, राधिका कुंजाम, महेश मंडावी, दुलचंद पटेल तथा पंचायत भवन मालगांव हेतु जनपद पंचायत कांकेर के उप अभियंता नंद कुमार कुर्रे, सचिव ममता पेदरिया, अनूप कुमार नेताम, दुलचंद पटेल, संजय पटेल और स्वाति सिन्हा की ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2025: त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, जीत के लिए दिए टिप्स

पंचायत भवन पीढ़ापाल के लिए उप अभियंता आकाश शुक्ला, सचिव मुकेश नाग, शिवराम दर्रो, अरूण नायक, सविता ठाकुर, विष्णुराम जैन, आलमचंद पम्मार तथा राजीव गांधी सेवा केन्द्र धनेलीकन्हार के लिए सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर, सचिव विष्णुराम यादव, लच्छुराम निषाद, नवलुराम पटेल, अरूण नायक, मनीष साहू तथा प्रीतराम साहू की ड्यूटी लगाई गई है। सामुदायिक भवन मरकाटोला के लिए विकास विस्तार अधिकारी सुशील पोटाई, सचिव नीता मंडावी, चिन्तुराम साहू, अमला गोटा, कृपाराम नरेटी, कनेसिंग दर्रो और मुन्नालाल यदु तथा राजीव गांधी सेवा केन्द्र पोटगांव हेतु सहायक विकास विस्तार अधिकारी गुपेन्द्र तेता, सचिव सरस्वती निषाद, रामबती उसेण्डी, उद्रे प्रसाद साहू, मुन्नालाल यदु, मलसुराम ठाकुर, विष्णुराम जैन का नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु ड्यूटी लगाई गई है।

इसी तरह राजीव गांधी सेवा केन्द्र माकड़ीखुना के लिए उद्यान विकास के सहायक संचालक राजेश कुमार जगत, सचिव राजकुमार सलाम, धनेश पुरविया, प्रीतराम साहू, धनेश पुरविया माकड़ीखुना, अवधराम मंडावी, माधुरी भास्कर, भरत शांडिल्य और राजकुमार सलाम की ड्यूटी लगाई गई है। पंचायत भवन सिदेसर के लिए कृषि विकास अधिकारी संदीप जैन, सचिव गायत्री नाग, पुष्पा पुजारी, चिंताराम यादव, संजय पटेल, तिलकराम साहू, सुखेन्द्र नाग, हेमंत नागे, प्रतिभा तेता तथा ग्राम पंचायत पटौद के लिए कृषि विस्तार अधिकारी मयाराम नेताम, सचिव साधुराम मंडावी, कीर्ति देवांगन, रामकुमार रजक, देवचंद मंडावी तथा सुखेन्द्र नाग की ड्यूटी नाम-निर्देशन प्राप्त करने हेतु रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा लगाई गई है।

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के पश्चात जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार के शिकायत एवं समस्या के निराकरण हेतु जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर 07868-241126 है। नगरीय निकाय के लिए रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रांरभ हो चुकी है तथा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन की प्रक्रिया आगामी 27 जनवरी से प्रारंभ होगी।