
ओम माथुर ने भाजपाओं को दिया निर्देश, कहा - बूथ किया मजबूत, तो चुनाव में जीत होगी हासिल
CG Kanker News : बस्तर संभाग के दौरे पर गए भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे बस्तर संभाग के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में जाकर संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। (CG BJP Party) बूथ जीते तो चुनाव जीते का संकल्प लेकर भाजपा मैदान में आ गई है। उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में भाजपा 65 से ज्यादा सीट के साथ जीत दर्ज करेगी और सरकार बनाएगी।
भजपाओं ने लिए जीत का संकल्प
प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि अगर बूथ जीता तो चुनाव जीता। इसलिए हमें बूथ की मजबूती के लिए पूरी इमानदारी के साथ कार्य करना है। उन्होंने कहा कि छग में जीत का संकल्प लेकर कार्यकर्ताओं की बैठकें हो रही हैं। (CG News Update) कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि छग की कांग्रेस सरकार की विफलताओं और वादाखिलाफी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता जनता तक पहुंचेंगे। (CG News Today) वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने जो वादा किया था उन वादों की लिस्ट जनता तक लेकर जाएंगे।
माथुर ने कही ये बात
केन्द्र सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी जनता तक पहुंचाया जाएगा। केन्द्र की योजना से लाभांवित लोगों से संबंधित होर्डिंग्स गांव और शहर में लगेंगे। माथुर ने कहा कि मैं भाजपा संगठन का प्रदेश प्रभारी हूं, (CG News in Hindi) इसलिए संगठन को मजबूत करने और साधने दौरे पर निकला हूं। छग में भाजपा संगठन का प्रत्येक बूथ मजबूत करना है।
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि हमारे पास चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। (Kanker News) चुनाव से पहले केन्द्र की योजनाओं व राज्य की विफलताओं को लेकर तीनों विधानसभा के प्रत्येक बूथ तक भाजपा कार्यकर्ताओं को पहुंचना जरूरी है। हर कार्यकर्ता जाग जाएं।
Published on:
01 Jun 2023 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
