20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्र के अवसर पर पैराडाइज हाई स्कूल की छात्राओं ने गरबा नृत्य किया

देविका, असफिया बानो, नौसिन, भूमि रमानी और वैदिही ने किया नृत्य

less than 1 minute read
Google source verification
kanker chhattisgarh

नवरात्र के अवसर पर पैराडाइज हाई स्कूल की छात्राओं ने गरबा नृत्य किया

कांकेर. नवरात्र के अवसर पर पैराडाइज हाई स्कूल में मीडिल तथा हाई स्कूल की छात्राओं ने गरबा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिससे स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं भारतीय सांस्कृति के लोक नृत्यों से परिचित कराने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा की वंदना के साथ प्रारंभ किया गया।


इस प्रतियोगिता में पांच ग्रुप ने भाग लिया। इसमें देविका देवांगन, असफिया बानो, नौसिन खान, भूमि रमानी और वैदिही यादव ग्रुप ने भाग लिया। सभी गु्रपों का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा। इस गरबा नृत्य प्रतियोगिता का निर्देशन शालू देवांगन एवं स्वाती माणेक द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल शिक्षक करणा दुर्गा, प्रीति झा, भावना सिंग, दीपाजंली गगोई, रूबी खान आदि शिक्षकों द्वारा भूमि रमानी ग्रुप को प्रथम, अस्फीया बानो ग्रुप को द्वितीय तथा देविका देवागंन ग्रुप को तृतीय पुरस्कार तथा अन्य ग्रुपों को सांतवना पुरस्कार की घोषणा करते हुए प्राचार्य रश्मि रजक ने कहा कि पैराडाइज हाई स्कूल में ना केवल बच्चों को पाठ्यक्रम की शिक्षा दी जाती है साथ ही साथ उन्हें शारीरिक नैतिक एवं भारतीय सांस्कृति के सभी पर्वो को मनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला।


कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीत शिक्षक एस कुमार, खेल शिक्षक द्रोण निर्मलकर एवं शिक्षक चकेश्वर सोनवानी, तीरथ साहू, रविशंकर पटेल आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा