16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांकेर

Python Viral Video: अजगर को रस्सी से बाइक पर बांधकर 3-4 KM तक घसीटा, तड़पता रहा बेजुबान, देखकर कांप जाएगी रूह

Python Viral Video: कांकेर जिले में एक युवक ने अजगर को रस्सी से बांधकर बाइक पर 3-4 किमी तक घसीटा। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के आतुर गांव का है।

Google source verification

Python Viral Video: कांकेर जिले में एक युवक ने अजगर को रस्सी से बांधकर बाइक पर 3-4 किमी तक घसीटा। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के आतुर गांव का है। कांकेर से नारायणपुर की ओर जा रहे कुछ कार सवार लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अजगर को मजबूरी में सड़क पर घसीटा जा रहा है। युवक ने अजगर को बाइक के पीछे रस्सी से बांधा हुआ है और उसे घसीटते हुए कहीं ले जा रहा है। कुछ लोग इस घटना को देखकर डर गए, जबकि ज्यादातर ने इसे जानवरों के साथ क्रूरता बताया।

वन्य प्रेमियों ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बता दें कि बाघ, चीता या शेर की तरह अजगर भी शेड्यूल-1 प्राणी है। इनके साथ किसी भी तरह की क्रूरता पर वन्य जीव अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी आतुर गांव का ही रहने वाला है। उसकी पहचान कर ली गई है। कार्रवाई जल्द होगी। वहीं, वन विभाग ने भी मामले में जांच के साथ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।