8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां एक फोन करते ही मिल जा रहा था नशीली दवाईयां व गांजा, जब पुलिस को लगी भनक तो किया ये काम, और…

Kanker News : पुलिस घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर उसके पास रखी थैली की तलाशी ली तो उसमें 209 पैकेट गांजा और 28 पैकेट नशीली दवाई मिली जिसे बरामद कर लिया गया।

3 min read
Google source verification
गांजे और नकली दवाइयों की कर रहा था तस्करी, गिरफ्तार कर पुलिस ने खरीदने वालों पर भी की कार्रवाई

गांजे और नकली दवाइयों की कर रहा था तस्करी, गिरफ्तार कर पुलिस ने खरीदने वालों पर भी की कार्रवाई

Kanker News : कोतवाली पुलिस ने आरोपी को उसके घर के सामने आमामारा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 209 पैकेट गांजा और 28 स्ट्रीप नशीली दवाइयां बरामद कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़े : नाबालिग भतीजे को शराब पीने से किया मना तो कुल्हाड़ी मारकर चाचा की कर दी हत्या, वारदात से फैली सनसनी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 जून को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिले का एक ऐसा हिस्ट्रीशीटर बदमाश उमाशंकर श्रीवास्तव उम्र 58 वर्ष पिता दुर्गा प्रसाद निवासी आमापारा जिसे न्यायालय ने एक साल के लिए तड़ीपार की सजा सुनाया था। (kanker breaking news) वह आरोपी सजा पूरी होने के पहले ही न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर जिले में न सिर्फ प्रवेश किया बल्कि अपने घर के सामने अवैध रूप से गांजा व नशीली दवा बेच रहा था। (cg crime alert) सूचना मिलते पुलिस घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर उसके पास रखी थैली की तलाशी ली तो उसमें 209 पैकेट गांजा और 28 पैकेट नशीली दवाई मिली जिसे बरामद कर लिया गया।

यह भी पढ़े : Road Accident : कार और ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में एक की मौत, दो गंभीर

आरोपी द्वारा गांजा की छोटी छोटी पुड़िया तैयार किया गया था जिसे वह आसानी से नशेड़ियों को बेच सके। (cg crime news) वहीं पर 25 पत्ता नशीली दवाइयों को बेच रहा था। पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी को न्यायालय ने 28 अक्टूबर 2022 को एक वर्ष के लिए कांकेर और समीपस्थ किसी भी जिले में प्रवेश न करने आदेशित किया था। जिला बदर की अवधी 28 अक्टूबर 2023 को समाप्त होगी लेकिन उससे पहले आरोपी न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर जिले में लुक छिप कर प्रवेश किया और अवैध रूप से गांजा व नशीली दवाइयां बेचते हुए पकड़ा गया। (chhattisgarh crime news) पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी, 22 एनडीपीएस एक्ट, धारा 14, 15 छग राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़े : Road Accident : कार की चपेट में आए मासूम, एक की मौके पर मौत, दूसरी घायल

नशीली दवा-गांजा खरीदने वालों पर भी कार्रवाई

नगर में नशेड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कई चाय ठेलों पर भी नशे की सामाग्री उपलब्ध कराई जा रही है। (kanker crime news) प्रतिबंधित गांजा व नशीली दवाइयां बाहर से मंगाकर शहर में धड़ल्ले से खपाई जा रही है। युवा पीढ़ी तेजी से नशे के गिरफ्तर में आ रहे हैं। पुलिस ने इससे पहले नशीली दवाइयां बेचने वाले आरोपियों पर कार्रवई की है। (crime news) पुलिस ने बताया कि आमापारा में आरोपी जहां पर गांजा व नशीली दवाइयां बेच रहा था वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। नशीली दवाइयां और गांजा खरीदने वालों की पहचान होने पर उन लोगों पर कार्रवाई किया जाएगा।

यह भी पढ़े : बेसबल्ला से धुनाई कर B.Com छात्र के तोड़े दांत, धमकी देकर कहा - काटकर नदी में फेंक देंगे

आमापारा वार्ड में पुलिस ने लगाया था कैम्प

उमाशंकर श्रीवास्तव आदतन अपराधी है। वह कई वर्षों से गांजा बेचने का काम कर रहा है, पुलिस उसके खिलाफ कई बार कार्रवाई किया और जेल भेजा लेकिन वहां से बाहर निकलकर इस अवैध काम को शुरू कर देता है। (kanker news update) वह अपने घर से ही लोगों को गांजा व नशीली दवाइयां बेचता था। आमापारा वार्ड में सबसे ज्यादा नशेड़ियों की गतिविधियां होने के कारण पुलिस ने वहां पर अस्थाई कैम्प लगा दिया है। 24 घंटे पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी, जिससे अवैध गांजा व नशीली दवाइयों की बिक्री पर अंकुश लगाया जा सके। (kanker breaking news) जैसे ही आरोपी को जिलाबदर का आदेश आया तो पुलिस ने वहां से कैम्प हटा दिया था।