
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
Chhattisgarh news: कांकेर के पखांजूर थाना क्षेत्र से नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं। जिसमें युवती का अपहरण कर उसको बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले पीड़िता के परिजनों ने थाना आकर अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। रिपोर्ट दर्ज (crime news) होते ही पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पीड़िता की तलाश करने में जूट गई। इस दौरान पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए सायबर पुलिस की मदद लिया।
पानीपत में 5 दिनों तक किया कैम्प
सायबर पुलिस से पता चला कि आरोपी का लोकेशन नई दिल्ली, हरियाणा के आसपास दिखाई दे रहा है। पुलिस आरोपी तक पहुंचने के लिए टीम रवाना किया, जो नई दिल्ली, हरियाणा के सोनीपन, पानीपत में पांच दिनों तक कैम्प कर आरोपी की तलाश कर रही थी ।
इस दौरान पुलिस आरोपी आशीष रॉय पिता पशुपति रॉय (उम्र 33 वर्ष) निवासी हरिनगर पानीपत हरियाणा के घर पर दबिश दिया, जहां पर आरोपी पीड़िता को बंधक बनाकर घर पर रखा था। जिसके कब्जे से पीड़िता को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 363, 376 व पाक्सो (crime news) एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
Published on:
18 May 2023 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
