CG News: भानुप्रतापुर जिले के तहसील कार्यालय परिसर में एक शख्स नारा लगाता हुआ दौड़ते हुए आया और खुद पर कुछ उड़ेलते हुए आग लगाने की कोशिश कर रहा था। पल भर की देरी होती, तो एक ज़िंदा इंसान आग की लपटों में घिर जाता। आत्मदाह की कोशिश करने वाला व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि बीते 21 दिनों से धरने पर बैठे ट्रांसपोर्टरों में से एक था, जो प्रशासन और खदान प्रबंधन की बेरुखी से इस कदर टूट चुका था कि अपनी जान की बाज़ी लगाने को तैयार हो गया।