21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रो पड़े पुलिस जवान जब शहीदों को दी अंतिम विदाई, गार्ड ऑफ आर्नर की दी गई सलामी

गश्त पर निकले बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए।

2 min read
Google source verification
cg news

रो पड़े पुलिस जवान जब शहीदों को दी गई अंतिम विदाई, दिया गार्ड ऑफ आर्नर की सलामी

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सोमवार को गश्त पर निकले बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए। मंगलवार को जिला कोमलदेव अस्पताल में पोस्टमार्डम के बाद पुलिस लाइन कांकेर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के ताड़वाली जंगल में स्पेशल ज्वाइंट सर्चिंग अभियान में सोमवार शाम करीब पांच बजे 121-बटालियन के बीएसएफ आरक्षक विजयानंद नायक (29) पिता सुरेश बी-ग्राम व पोस्ट कोडीनाग थाना करवार जिला कन्नाड़ा कर्नाटक निवासी और आरक्षक संतोष लक्ष्मण गुराव (27) पिता लक्ष्मण अपन्ना ग्राम व पोस्ट हलावा थाना नवागढ़ जिला बेलगांव कर्नाटक निवासी जख्मी हो गए।

READ MORE: फिर दहला कांकेर, नक्सलियों के आइइडी ब्लास्ट से पेड़ पर जा अटकी बाइक, दो जवान शहीद

घायल दोनों जवानों को साथियों ने तत्काल एम्बुलेंस से बांदे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को शहीद घोषित कर दिया। दोनों जवान एक ही बाइक से माओवादी स्पेशल सर्चिंग अभियान पर निकले थे। जवानों की पार्थिव शरीर को देर रात जिला कोमलदेव अस्पताल लाया गया। मंगलवार की सुबह पंचनामा के बाद पोस्टमार्डम किया गया। इसके बाद पुलिस लाइन में जिला पुलिसबल व बीएसएफ के आला अधिकारी व कर्मियों ने शहीदों को गार्ड ऑफ आर्नर दिया।

READ MORE: 1200 जवानों की निगहबानी में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सरहद पर बन रहा विकास का ड्रीम प्रोजेक्ट

इस दौरान कई जवानों के आंखों से आंसू छलक आए। इस मौके पर विधायक शंकर धु्रवा, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, बीएसएफ के एडीजी अरुण कुमार, बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा, कलक्टर टामन सिंह सोनवानी, जिला पंचायत सीईओ ऋषा प्रकाश चौधरी समेत बीएसएफ व जिला पुलिस विभाग के अधिकारी और जवान उपस्थित थे।

शहीद जवानों को बीएसएफ के एडीजी व बस्तर आईजी ने शहीदों के प्रार्थिव शरीर को उसके गृहग्राम के लिए रवाना किया गया है, इस दौरान दोनों अधिकारियों ने शहीदों का कंधा देकर अंतिम विदाई दी।