धर्मांतरित बुजुर्ग के शव पर मचा बवाल, गांववालों ने नहीं करने दिया अंतिम संस्कार
कांकेरPublished: Jun 04, 2023 03:09:20 pm
Kanker News: कोरर थाना क्षेत्र डोमाहर्रा गांव में बुजुर्ग महराराम कड़ियाम 56 वर्ष की मौत के बाद गांव में कफन दफन के लिए दो गज जमीन नहीं मिली।


गांववालों ने नहीं करने दिया अंतिम संस्कार
Chhattisgarh News: भानुप्रतापपुर। कोरर थाना क्षेत्र डोमाहर्रा गांव में बुजुर्ग महराराम कड़ियाम 56 वर्ष की मौत के बाद गांव में कफन दफन के लिए दो गज जमीन नहीं मिली। गांव वालों ने स्वंय की निजी जमीन मेें भी दफनाने नहीं दिया। अंतत: पुलिस प्रशासन की मदद से भानुप्रतापपुर में दफनाया गया।