VIDEO: छत्तीसगढ़ के कांकेर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दुधावा में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है। ये तेंदुआ पिछले कुछ दिनों चार बच्चों पर हमला कर चुका है। इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि, तीन की हालत गंभीर है। इसी बीच बीती शाम तेंदुए ने 11 साल के बच्चे पर हमला कर दिया, तेंदुआ बच्चे को गर्दन से पकड़कर ले जा रहा था तभी तेंदुआ की शामत बनकर पालतू कुत्ता शेरा सामने आ गया और तेंदुए पर हमला कर दिया, जिसके बाद तेंदुआ बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ।
बता दें कि इन सब हमलों के बाद ग्रामीण अब घरों में ही कैद हैं। खासकर, शाम के वक्त वे ज्यादा चौकन्ने हैं. क्योंकि, तेंदुआ घरों तक पहुंच गया है।
आदमखोर तेंदुए को तलाशने में जुटा वन विभाग
वन विभाग ने आदमखोर हो चुके इस तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। वहीं अधिकारी दावा कर रहे है, की जल्द ही तेंदुए को पकड़कर दूर जंगल में छोड़ा जाएगा। डीएफओ आलोक बाजपाई ने बताया की वन विभाग की टीम रोजाना इलाके में गस्त कर रही है। रायपुर से भी एक्सपर्ट (VIDEO) की टीम आ चुकी है, जो लगातार तेंदुए को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है। तेंदुए को रेस्क्यू कर दूर जंगल में छोड़ने की प्लानिंग है।