CG News: कांकेर के मुसुरपुट्टा गांव में देखने को मिला. यहां कश्यप परिवार में हो रही शादी में बस चालक दूल्हा अपनी दुल्हन लेने बैलगाड़ी में सवार होकर निकला है। गांव के बाराती भी 5 बैलगाड़ी में सवार होकर बारात जाने निकले हैं। इसे देखकर लोग तारीफ कर रहे हैं।