
Kannauj Akhilesh
कन्नौज. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 42 सीआरपीएफ जवानों में यूपी के भी 12 लोग शामिल हैं। इनमें कन्नौज के एक लाल के शहीद होने के बाद गांव में मातम का माहौल है। पूरे जिले में आक्रोश है कि भारत कब आतंकवादियों का खात्मा कर सकेगा। समजावादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी दुख की इस घड़ी में कन्नौज पहुंचे और शहीद के परिवार से मुलाकात की। आपको बता दें कि पुलवामा हमले में कन्नौज जिले के इंदरगढ़ के सुखसेनपुर के निवासी सीआरपीएफ जवान प्रदीप सिंह यादव भी शहीद हो गया था। खबर मिलते ही परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा और जिले में शोक की लहर दौड़ गई। प्रदीप सिंह यादव श्रीनगर में 115 बटालियन में सिपाही थे। घर में उनकी पत्नी नीरज देवी और दो बेटियां- सुप्रिया यादव (10) सोना यादव (ढाई साल) हैं।
अखिलेश यादव ने दिया यह बायन-
अखिलेश ने परिवार से उनके आवास में मुलाकात की और शहीद के परिजनों को पूरा भरोसा दिलाया की इस दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि एक पिता ने बेटे को और एक बच्चों ने अपने पिता को खोया है। पुलवामा हमले में अपनी शहादत से शौर्यता की गाथा लिखने वाले शहीद प्रदीप सिंह अमर रहें। भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जब जनता ने पांच साल दिए थे तो इंटेलिजेंस फेल क्यों हुआ।
तस्वीर भी की साझा-
अखिलेश ने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह दुख में डूबे परिवार के साथ दिख रहे हैं। वो लिखते हैं, आत्मिक श्रद्धांजलि। आज हम सब शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं। देश की भावात्मक एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है, जो इस कठिन समय में इन परिवारों और देश के हर नागरिक का हौसला बनेगी।
Updated on:
15 Feb 2019 04:38 pm
Published on:
15 Feb 2019 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
