28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, सपा सरकार आने पर कन्नौज में लगेगी अहिल्याबाई होल्कर की सोने की प्रतिमा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को कन्नौज पहुंचे। वहां उन्होंने पाल चौराहे पर रानी अहिल्याबाई होल्कर की सोने की प्रतिमा लगाने का ऐलान किया।

2 min read
Google source verification
Akhilesh yadav

कन्नौज पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव। PC: IANS

अखिलेश यादव ने पाल चौराहे पर रानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा लगाने की अखिलेश यादव ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार आने पर हम रानी अहिल्याबाई होल्कर की सोने की प्रतिमा लगवाएंगे। सिर्फ उनकी ही नहीं, जिनसे कन्नौज का इतिहास है, सम्राट हर्षवर्धन की भी सोने की प्रतिमा लगवाएंगे।"

'ठेकेदार हर जगह चढ़ावा दे रहा, क्वालिटी कहां से आएगी'

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। हर काम में भ्रष्टाचार हो रहा है। बेचारा ठेकेदार क्या करे, उसे तो हर जगह चढ़ावा चढ़ाना है, काम की क्वालिटी फिर कहां रहेगी।"

'सपा के कामों को अपना बताकर वाहवाही लूट रही भाजपा'

'11 साल बेमिसाल' पर कटाक्ष करते हुए सपा नेता ने कहा, "सड़क, डिवाइडर समाजवादियों ने बनाई, खंभा लगाकर इन्होंने कह दिया हमने बनाई है। यह इनकी 11 साल की उपलब्धि है। जिले में जरियापुर में सड़क खोदकर वह (भाजपा) नाला बना रहे, अच्छी बात है। लेकिन बाद में सड़क उससे अच्छी बना दें। कन्नौज में तो इन्होंने सपा के सारे काम रोकने की उपलब्धि बनाई है। पिछले 11 साल मोदी सरकार और आठ साल योगी की सरकार दोनों की यही उपलब्धि है कि सपा के सारे काम रोक दो।"

'भाजपा घर-घर जाकर मांग रही माफी'

'ऑपरेशन सिन्दूर' के तहत घर-घर जाने पर उन्होंने कहा, "जो कार्यक्रम चलाया, उसमें लगता है घर-घर जाकर भाजपा चूक की माफी मांग रही है।"

जातीय राजनीति को लेकर भाजपा पर निशाना

तंज कसते हुए कहा, "अगर जातियों को लड़ाने का मौका मिले, तो उसमें भाजपा के लोग सबसे आगे हैं।"अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "हादसा दर्दनाक है, मृतकों के परिजनों के साथ पार्टी की संवेदना है। हादसे के बाद लोग डरे हुए हैं और विमान से सफर करने से कतरा रहे हैं। हादसे की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।"

यह भी पढ़ें:यूपी में अग्निवीर भर्ती शुरू, 85 हजार युवाओं को मिलेगा मौका

उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव पूर्व राज्यसभा सांसद छोटे सिंह यादव के निधन पर उनके गांव फर्रुखाबाद गए थे। वहां से वापस राजधानी लखनऊ जाते वक्त कन्नौज के पार्टी कार्यालय में थोड़ी देर के लिए रुककर उन्होंने यहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जिले का हाल जाना।