13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबेडकर जयंती के दिन आसमान रहेगा साफ, तेज धूप निकलने की संभावना

Ambedkar Jayanti: hot weather, bright sunshine expected, clear sky आईएमडी के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अंबेडकर जयंती के दिन आसमान साफ रहेगा। तेज धूप निकलने की संभावना है। बारिश को लेकर भी अपडेट किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Ambedkar Jayanti: hot weather, bright sunshine expected, clear sky मौसम विभाग से मिले पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा। तेज धूप निकलने की संभावना है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक रहने का अनुमान है। इस दौरान उत्तर और पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि बारिश की कोई संभावना नहीं है। तेज धूप निकलने के साथ तापमान बढ़ेगा और लोगों को गर्मी सताएगी। मौसम विभाग के अनुसार कन्नौज में आज रात का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहने का अनुमान है। आगामी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है। तेज धूप के साथ अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: सांसद साक्षी महाराज बोले- वक्फ संशोधन बिल से नेता ऐसे बिलबिला रहे जैसे दवा डालने पर खेत के कीड़े

मौसम विभाग के अनुसार कन्नौज में आज रात का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहने का अनुमान है।‌ पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा। हल्के-फुल्के बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। बारिश का कोई अनुमान नहीं है।

कैसा रहेगा कन्नौज में 14 अप्रैल का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार के दिन आसमान साफ रहेगा। पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। सोमवार का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने का अनुमान है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। सूरज की तेज करने लोगों को सताएगी।