
बीजेपी सांसद ने मौलाना तौकीर रजा के पर रासुका लगाने की मांग की
उत्तर प्रदेश के कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने मौलाना तौकीर रजा पर 'रासुका' के अंतर्गत कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मौलाना तौकीर रजा ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद पर आपत्तिजनक बयान दिया है। कन्नौज सांसद ने अखिलेश यादव पर भी पड़ा हमला किया है।
बीते दिनों भिवानी हरियाणा में एक घटना हुई थी। जिसमें गौ तस्करों की हत्या की गई थी। जिसको लेकर बरेली में आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की थी।
मौलाना तौकीर रजा का बयान देश की एकता के लिए खतरा
जिस पर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मौलाना तौकीर रजा का बयान देश की एकता के लिए खतरा है। जो देश की एकता के लिए दुश्मन है। वह देश का कानून और संविधान नहीं मानते हैं। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। बरेली के मौलाना ने देश में 'कानून का राज' या 'लाठी का राज' पर बयान दिया है।
अखिलेश यादव पर भी किया बड़ा हमला
कन्नौज सांसद ने अखिलेश यादव को 'टैग' करते हुए ट्वीट किया है कि 5 हजार साल पुरानी आपत्ति दिखाई देती है। लेकिन 14-15 सौ साल पुरानी आसमानी किताब में उन्हें कोई आपत्ति दिखाई नहीं पड़ती है। जो इन्हें काफिर कहते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सही कहा है कि "विरासत से सत्ता तो मिल सकती है पर बुद्धि नहीं"
Updated on:
26 Feb 2023 05:46 pm
Published on:
26 Feb 2023 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
