उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको पूर्व बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है। वायरल वीडियो सैलून का है। जिसमें सैलून कर्मचारी थूक लगाकर मसाज कर रहा है। थूक लगाने की प्रकिया उसने कई बार दोहराई है। पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने एक्स पर इस घटना को थूक जेहाद बताया है। उन्होंने लिखा कि कन्नौज की तालग्राम पुलिस तो अपना काम करेगी। लेकिन हमें भी सावधान रहने की आवश्यकता है। यह जेहादी किसी के सगे नहीं है। वायरल वीडियो पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।ऊछ तालग्राम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक्स पर उन्होंने जानकारी दी कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है।