
कन्नौज. जिले में एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दूल्हे की मौत हो गई। इससे दो घरों की खुशियां मातम में बदल गयीं। दूल्हा बारात जाने से पहले बाजार में कपड़े लेने गया था कि तभी एक पिकअप गाड़ी ने दूल्हा सहित तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि जीजा व एक अन्य को गंभीर चोटें आईं। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
दूल्हे की मौत की खबर सुनते ही खुशियों के घर में मातम छा गया और चीख पुकार शुरू हो गयी। इसी बीच कुछ लोग यह कहते नजर आये कि वाह री किस्मत इधर दूल्हा जिंदगी की आखरी सिसकियां भर रहा है, जब कि उधर दुल्हन के हाथों में मेहंदी लग रही होगी। उस वक्त दूल्हा जेंट्स ब्यूटी पार्लर के लिये निकला था।
कन्नौज के थाना इन्दरगढ़ के ग्राम बेलामऊ सरैंया का रहने वाला विशाल उर्फ सोलंकी अपने बहनोई सुनील कुमार व श्यामसुन्दर के साथ कपडे़ खरीदने तिर्वा आया था कि तभी बालाजी मन्दिर रोड पर तेजी से आ रही पिकअप ने तीनों को टक्कर मार दी। इससे विशाल की मौके पर ही मौत हो गयी। जिससे दोनों घरों में की खुशियां मातम में बदल गयी हैं। विशाल की बारात गुरसहायगंज के रामनगर में गोपाल के घर जानी थी कि इससे पहले ही दूल्हे की मौत से दोनों घरों में सन्नाटा पसर गया। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था।
जा रहा था जेंट्स ब्यूटी पार्लर
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बेलामऊ सरैंया गांव निवासी वीरेंद्र के पच्चीस वर्षीय छोटे पुत्र विशाल सोलंकी की शादी थी। गुरसहायगंज बरात लेकर जाने की तैयारियों में सभी जुटे थे। बरात आने से पहले विशाल अपने जीजा श्याम सुंदर व उनके दोस्त सुनील कुमार निवासी किलापुर्वा, थाना सिकंदरपुर, जिला कासगंज के साथ बाइक से तिर्वा कस्बे के गांधी चौक पर जेंट्स ब्यूटी पार्लर के लिए निकला था।
तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर
इंदरगढ़ तिराहे के पास बेला रोड पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक पर टक्कर मार दी। इससे तीनों सड़क पर गिर पड़े। भागने के चक्कर में पिकअप चालक ने विशाल को कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोग तीनों को लेकर अस्पताल पहुंचे पर डॉक्टरों ने भी परीक्षण के बाद विशाल को मृत घोषित कर दिया। सुनील को गंभीर हालत में कानपुर भेजा गया है।
पुलिस पर पैसे लेकर पिक-अप को भगाने का आरोप
सूचना पाकर मेडिकल कॉलेज में परिजन पहुंच गए। यहां ग्रामीणों से पता चला कि इंदरगढ़ तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों ने रुपये लेकर पिकअप को भगा दिया। इससे नाराज परिजनों ने हंगामा व नारेबाजी शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी रवींद्र वशिष्ठ पुलिस बल के साथ मेडिकल कालेज पहुंचे। यहां परिजनों को शांत कराया। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जल्द चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।
देखें वीडियो...
Published on:
21 Feb 2018 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
