29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी से हुए विवाद में पति ने कर दिया कुछ ऐसा काम, कि अब मां के नहीं थम रहे हैं आंसू

पत्नी से हुए विवाद में पति ने कर दिया कुछ ऐसा काम, कि अब मां के नहीं थम रहे हैं आंसू

2 min read
Google source verification
kannauj

पत्नी से हुए विवाद में पति ने कर दिया कुछ ऐसा काम, कि अब मां के नहीं थम रहे हैं आंसू

कन्नौज. मामूली बात पर पत्नी से हुए विवाद में नाराज पति फांसी से झूल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब यह खबर गांव वालों को लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसकी जांच की जा रही है ।

पत्नी से चल रहा था विवाद

जिंदगी भर साथ निभाने का वादा कर मृतक सतेंद्र ने पत्नी के साथ सात फेरे लिए थे। और कसम खाई थी कि कभी जुदा न होंगे आज उस वक्त कसम टूट गई जब थाना सौरिख क्षेत्र के निवासी सतेंद्र पुत्र रामदीन का अपनी पत्नी राधा से चल रहे विवाद के चलते गांव के ही खेत में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक का शव लटका देख गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी । फांसी लगा लेने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौत के कारणों की जानकारी ली तो मामला पति पत्नी में चल रहे विवाद का बताया गया ।

दबाव में था सतेंद्र

पुलिस ने लटके सतेंद्र के शव को जब पेड़ से उतारा तो उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सही हकीकत को जानने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है । मां ने बताया कि सतेंद्र की पत्नी राधा हमेशा कहती थी मुझे हार कंगन चाहिए चाहे जहां से दो और प्लॉट बेचने के लिए रोज दबाव बनाती थी और हर बार की तरह बगैर बताये अपने घर चली जाती थी कल शाम को प्लाट बेचने के लिए कह कर लड़ाई करने लगी इसी लिए लल्ला ने फांसी लगा ली ।