
कन्नौज. कानपुर और कन्नौज में पीयूष जैन के ठिकानों से 194 करोड़ रुपए कैश और 23 किलो सोना बरामद होने के बाद इनकम टैक्स और जीएसटी की टीमों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी एमएलसी पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन के ठिकानों पर रेड की कार्रवाई की। शुक्रवार की सुबह कई टीमें पुष्पराज के कई ठिकानों पर पहुंचीं। पुष्पराज के कन्नौज के घर के अलावा नोएडा, कानपुर, आगरा, हाथरस और मुंबई सहित करीब 35 ठिकानों पर छापे पड़े। इसी के साथ मोहम्मद याकूब उर्फ मालिक मियां के ठिकानों पर छापेमारी की गयी। अंबेडकरनगर में पान मसाला व्यवसायी के यहां जीएसटी का छापा पड़ा।
शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी इत्र कारोबारी पुष्पराज के घर और कारखानों पर आयकर विभाग की टीम की छापेमारी देर शाम तक जारी रही। छापे के समय आवास पर पुष्पराज मौजूद थे। जबकि उनके परिवार के सदस्य मुम्बई में हैं।
नौ नवंबर को लॉन्च किया था समाजवादी इत्र
पुष्पराज के समाजवादी इत्र की बीते नौ नवंबर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लॉन्चिंग की थी। पीयूष के यहां छापेमारी के दौरान उनका नाम उछला था।
नागरमोथा की जड़े मिलीं
आयकर और जीएसटी विभाग की छापेमारी हाथरस में पुष्पराज की फैक्ट्री में भी हुई। जबकि, कन्नौज में हरदोई मोड़ कोल्ड स्टोरेज में छापे में नागरमोथा की जड़े काफी मात्रा में मिली हैं। अन्य जगह से छापों में क्या मिला यह अभी उजागर नहीं हुआ है।
मुंबई से मिले इनपुट के आधार पर छापे
पुष्पराज के ठिकानों पर छापे मुंबई से मिले इनपुट के आधार पर पड़े। बादशाह ट्रांसपोर्ट कंपनी से आयकर विभाग को टैक्स चोरी का सुराग मिला था।
मालिक मियां भी घेरे में
पुष्पराज के अलावा, कन्नौज के पंसारियान मोहल्ला निवासी इत्र व्यापारी मोहम्मद याकूब उर्फ मलिक मियां के प्रतिष्ठान तथा आवास पर भी टीम ने छापेमारी की है। मालिक मियां की मौत हो चुकी है। फर्म का नाम मोहम्मद याकूब मोहम्मद अयूब है। छापे के दौरान उनके बेटे फौजान मलिक मौजूद थे।
पुष्पराज 2016 में सपा से बने थे एमएलसी
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 2016 में इटावा-फर्रुखाबाद क्षेत्र से पुष्पराज को विधान परिषद सदस्य बनाया था। यह प्रगति अरोमा ऑयल डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सह-मालिक हैं।
सालों पुराना है इत्र का कारोबार
1950 में बिजनेस की शुरुआत उनके पिता सवाई लाल जैन ने की थी। पुष्पराज और उनके तीन भाई कन्नौज में इत्र का व्यवसाय चलाते हैं । दो भाई मुंबई ऑफिस में काम करते हैं, जबकि तीसरा उनके साथ कन्नौज में मैन्युफैक्चरिंग सेट-अप पर काम करता है। पुष्पराज का मुंबई में एक घर और कार्यालय है। यहां से मध्य पूर्व में लगभग 12 देशों को इत्र तथा अन्य उत्पाद का निर्यात होता है। 2016 के चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास 37.15 करोड़ रुपए की चल और 10.10 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। कन्नौज के स्वरूप नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज से इन्होंने कक्षा 12 तक की पढ़ाई की है।
दोनों कारोबारियों के नाम पी से
ये बड़ा संयोग है कि कन्नौज के दोनों कारोबारी पीयूष जैन और पुष्पराज के नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी के पी से शुरू होता है। इतना ही नहीं दोनों का सरनेम भी एक ही है। इसके साथ ही दोनों कन्नौज के छिपट्टी मोहल्ले की जैन गली में ही रहते हैं और दोनों का ही इत्र का कारोबार है। इसके बावजूद दोनों के बीच किसी तरह के संबंध नहीं होने का दावा किया जा रहा है।
अखिलेश ने कहा- बदले की कार्रवाई
अखिलेश ने कहा है- भाजपा बदले की कार्रवाई के जरिए दुर्गंध फैला रही है। कन्नौज का इतिहास हमेशा से सुगंध का रहा है। लेकिन, भाजपा यहां नफरत की दुर्गंध फैला रही है। अखिलेश ने कहा मैं पहले ही कह रहा था कि पीयूष जैन के यहां छापा गलती से पड़ गया। आज उन्होंने बदले में इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के यहां छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। सपा अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से मांग की है कि चुनाव तक छापेमारी की कार्रवाई पर रोक लगायी जाये।
Published on:
31 Dec 2021 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
