scriptIncome Tax Raid IT Team got Nagarmotha roots from Pushpraj Jain home | सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के यहां से नागरमोथा की जड़ें लेकर गयी आइटी की टीम | Patrika News

सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के यहां से नागरमोथा की जड़ें लेकर गयी आइटी की टीम

locationकन्नौजPublished: Dec 31, 2021 05:27:35 pm

Submitted by:

Amit Tiwari

कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी के बाद शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के विधायक और समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले पुष्पराज जैन के घर व ऑफिस समेत कई शहरों में आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। ये बड़ा संयोग है कि कन्नौज के दोनों कारोबारी पीयूष जैन और पुष्पराज के नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी के पी से शुरू होता है। इतना ही नहीं दोनों का सरनेम भी एक ही है।

p_jain.jpg
कन्नौज. कानपुर और कन्नौज में पीयूष जैन के ठिकानों से 194 करोड़ रुपए कैश और 23 किलो सोना बरामद होने के बाद इनकम टैक्स और जीएसटी की टीमों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी एमएलसी पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन के ठिकानों पर रेड की कार्रवाई की। शुक्रवार की सुबह कई टीमें पुष्पराज के कई ठिकानों पर पहुंचीं। पुष्पराज के कन्नौज के घर के अलावा नोएडा, कानपुर, आगरा, हाथरस और मुंबई सहित करीब 35 ठिकानों पर छापे पड़े। इसी के साथ मोहम्मद याकूब उर्फ मालिक मियां के ठिकानों पर छापेमारी की गयी। अंबेडकरनगर में पान मसाला व्यवसायी के यहां जीएसटी का छापा पड़ा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.