3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्नौज: समाज कल्याण मंत्री के निरीक्षण के बाद BDO, JE, accountant पर दर्ज हुआ मुकदमा

कन्नौज में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में घोर अनियमिताएं बरती गई है। बिना निर्माण कार्य शुरू किये 5 लाख से ज्यादा की धनराशि निकाल ली गई। ब्लॉक प्रमुख ने थाना में तहरीर देकर बीडीओ सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

2 min read
Google source verification

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में खंड विकास अधिकारी, अवर अभियंता और अकाउंटेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि बिना निर्माण कार्य के 5 लाख 59 हजार रुपए से अधिक की निकासी कर ली गई है। आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में घोर अनियमिताएं पाई गई। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। ‌मामला कन्नौज विकासखंड के टिढियापुर गांव से जुड़ा है।

यह भी पढ़ें: उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, एक नंबर प्लेटफार्म के ऑफिस के लिए बन रहा नया भवन

ब्लॉक प्रमुख रामू कठेरिया ने प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली को तहरीर देकर खंड विकास अधिकारी, अवर अभियंता संतोष कुमार और अकाउंटेंट योगेश कुमार शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की थी। अपने तहरीर में रामू कठेरिया ने बताया था कि टिडियापुर में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण हो रहा है। 17 अक्टूबर को आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण दिखाकर 559318 रुपए निकाल लिए गए। जबकि मौके पर भवन का निर्माण हुआ नहीं है। निरीक्षण के दौरान पाया गया की जमीन पर कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।

22 अक्टूबर की आधी रात खोदी गई नींव

मामला सामने आने के बाद 22 अक्टूबर 2024 की आधी रात को जेसीबी लगाकर आनन-फानन में नींव खोद दी गई। वहां पर गुणवत्ता विहीन ईटे गिराई गई। ऐसा करने की मंशा गबन पर पर्दा डालना है।

ग्राम प्रधान और ग्रामीण कर रहे कैंप

टिडियापुर ग्राम प्रधान कप्तान सिंह और ग्राम वासी निर्माण स्थल पर ही कैंप कर रहे हैं। जिससे कि वहां पर कोई निर्माण कार्य न हो और ना ही कोई निर्माण सामग्री ही गिराई जाए। राजकीय धन 5,59,318 रुपए के गबन को छुपाने की कोशिश की गई। उन्होंने मुकदमा दर्ज कर गबन की धनराशि वसूल करने की मांग की है। ब्लॉक प्रमुख की तहरीर पर पुलिस ने अमित कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी सदर कन्नौज, संतोष कुमार अवर अभियंता सदर कन्नौज और योगेश कुमार शुक्ला अकाउंटेंट के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ‌