30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन से क्यों घबराती है बीजेपी सरकार? कन्नौज में अखिलेश ने मोदी-योगी पर जमकर साधा निशाना

कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के माध्यम से वसूली कर रही है। पूछा क्या बीजेपी चीन से घबराती है?

less than 1 minute read
Google source verification
कन्नौज में अखिलेश ने मोदी-योगी पर जमकर साधा निशाना

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स से पैसे वसूल रहे हैं। वैक्सीन वालों से भी चंदा वसूला जा रहा है। इस बार का चुनाव चंदा वसूली के खिलाफ होने जा रहा है। किसी से 1000 करोड़ तो किसी से 500 करोड रुपए चंदा लिया गया। अखिलेश यादव कन्नौज में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झूठे मुकदमे लगाकर मुख्यमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है। सरकार इंस्टिट्यूशन को कमजोर कर रही है। बिना नाम लिए उन्होंने मोदी और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: केरल निवासी हाजी के साथ सपा समर्थकों ने निकाला जुलूस, 110 पर मुकदमा

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने कन्नौज के विकास को रोक दिया है। अपनी सुगंध के लिए जाना जाने वाला शहर सांसद की करतूतों की वजह से जाना जा रहा है। किडनी की बीमारी के बाद कैंसर सबसे ज्यादा फैल रहा है। इसलिए कन्नौज में कैंसर के लिए अलग से डिपार्टमेंट बनवाया था।

क्या चीन से घबराती है बीजेपी?

पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं, बीजेपी लद्दाख जा नहीं सकती है। समुद्र में एक द्वीप को लेकर सवाल उठा रही है। लेकिन चीन ने रेजांगला जैसा मेमोरियल तोड़ दिया है। बीजेपी वाले चुप है। क्या चीन से घबराती है? सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। ‌

Story Loader