
सीएचसी छिबरामऊ की शर्मनाक घटना
उत्तर प्रदेश के कन्नौज के एक स्वास्थ्य केंद्र के सुरक्षाकर्मी का महिला वार्ड में निर्वस्त्र सोने का मामला सामने आया है। जिसको देखकर महिला डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों में नाराजगी है। शोर शराबा सुनकर सुरक्षाकर्मी अपने कपड़े लेकर नौ दो ग्यारह हो गया। महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएचसी प्रभारी से घटना को लेकर विरोध दर्ज कराया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छिबरामऊ का है।
राजकीय महिला अस्पताल में सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। इन्हीं में से एक सुरक्षा कर्मी जिसके ऊपर महिला अस्पताल के की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी ने अपने सारे कपड़े उतार कर वार्ड में सो रहा था। महिला स्वास्थ्य कर्मी जब वार्ड में पहुंची तो वहां का दृश्य देखकर चिल्लाने लगी। शराब के नशे में धुत सुरक्षा कर्मी अपने कपड़े लेकर लड़खड़ाते कदमों से मौके से निकल गया।
छिबरामऊ महिला चिकित्सालय की घटना
महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी छिबरामऊ से घटना को लेकर शिकायत की। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल मिश्रा ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। घटना की जांच की जा रही है। सुरक्षाकर्मी से जवाब तलब किया गया है। जांच के बाद सुरक्षा कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सुरक्षा कर्मी की इस हरकत से स्वास्थ्य कर्मियों में नाराजगी है।
Published on:
29 Sept 2023 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
