19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kannauj news: डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि, कुल संख्या हुई 131

कन्नौज में डेंगू मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। कुल डेंगू मरीजों की संख्या एक सैकड़ा से अधिक है। स्वास्थ्य विभाग लोगों को संक्रामक बीमारियों के प्रति जागरूक कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
कुल मरीजों की संख्या 100 के पार कर गई है

डेंगू मरीजों की संख्या में वृद्धि

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में डेंगू के साथ नए मरीजों की पहचान की गई है। 16 मरीज का उपचार उनके घर पर चल रहा है। जबकि जो मरीज अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। अस्पताल में वायरल फीवर के साथ सर्दी खांसी के मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन संक्रामक बीमारियों के प्रति लोगों को लगातार सावधान कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को जागरुक कर रहा है।

जिला संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन लगातार विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर रहा है संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया जा रहा है। ‌ वेक्टर जनित रोगों से बचने के लिए डॉक्टर मच्छरदानी के प्रयोग की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि पानी को एक स्थान पर एकत्र न होने दे। ‌ संक्रामक रोगों से बचने के लिए साफ सफाई बहुत ही जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Mentha oil rate: मेंथा तेल के बाजार में उथल-पुथल जारी, जानें आज का बाजार

कुल डेंगू मरीजों की संख्या 131

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते मंगलवार को डेंगू के साथ नए मरीज मिले थे जबकि सोमवार को भी साथ ही मरीज की पहचान की गई थी इस प्रकार अब जिले में कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या 131 हो गई है दिन में 16 मरीज का उपचार घर में हो रहा है जबकि जो मरीज अस्पताल में उपचार कर रहे हैं। ‌ कल 131 डेंगू मरीजों में 25 मैरिज सक्रिय है।