28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगरेप में बीएसपी नेता समेत 6 नामजद, हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR

कन्नौज के गैंगरेप मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसमें बीएसपी नेता सहित कई लोग नामजद है।

less than 1 minute read
Google source verification
हाईकोर्ट के आदेश पर सामूहिक दुष्कर्म मामले में 8 साल बाद मुकदमा, बीएसपी नेता व अन्य नामजद

प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में 8 साल पहले हुए गैंगरेप और हत्या के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें फर्रुखाबाद के बसपा नेता सहित 6 लोग नामजद, जबकि कई अज्ञात भी हैं। आरोप है कि शिकायत करने पर दबंगों ने दुष्कर्म पीड़िता के पति की हत्या की थी।

घटना कन्नौज के गुरसहायगंज थाना के एक मोहल्ले की है। 4 अप्रैल 2015 को फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के बसपा नेता अनुपम दुबे और उसके साथियों ने एक महिला का अपहरण कर गैंगरेप किया था। इसके बाद कन्नौज के मियागंज गांव में छोड़कर फरार हो गए थे। महिला ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: लड़के वालों के घर पहुंची युवती, बोली- शादी तो तुम ही से करूंगी, नहीं तो जान दे दूंगी

पीड़िता को इलाहाबाद हाईकोर्ट जाना पड़ा
आरोप है कि पुलिस से शिकायत की जानकारी मिलने पर दुष्कर्म के आरोपियों ने पीड़िता के पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता को इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंची।

एसपी बोले- मामले की हो रही जांच
एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश पर बसपा नेता अनुपम दुबे के साथ आशीष पारिया, रज्जू खालिद, अमित, संजीव पारिया, अवधेश दुबे सहित कई अन्य पर अज्ञात पर मामला दर्ज किया है।