27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्नौज: पुलिस महकमा में बड़ा फेरबदल, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित सिपाहियों के भी तबादले

कन्नौज में पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में फेरबदल बदल गया है। चौकी प्रभारी भी बनाए गए हैं।

2 min read
Google source verification
कन्नौज: पुलिस महकमा में बड़ा फेरबदल, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित सिपाहियों के भी तबादले

कन्नौज: पुलिस महकमा में बड़ा फेरबदल, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित सिपाहियों के भी तबादले

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। इनमें इंस्पेक्टर, दरोगा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल है। लंबे समय से पुलिस लाइन में मौजूद इंस्पेक्टर को नई जिम्मेदारी दी गई है। एसपी अमित कुमार आनंद ने यह स्थानांतरण किया है।‌ जिसमें साइबर सेल प्रभारी, अपराध शाखा, चौकी प्रभारी भी शामिल है। तीन महिला सहित 26 सिपाहियों को भी स्थानांतरित किया गया है। ‌आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर पुलिस स्थानांतरण को देखा जा सकता है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद की स्थानांतरण सूची के अनुसार इंस्पेक्टर रणजीत सिंह को साइबर सेल प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह को पुलिस लाइन से अपराध शाखा स्थानांतरित किया गया है। जबकि महेंद्र सिंह को गुरसहायगंज कोतवाली, इंस्पेक्टर जयंती प्रसाद गंगवार को सदर कोतवाली का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है। ‌

पंकज कुमार को सर्विलांस प्रभारी

इसी क्रम में पंकज कुमार को साइबर सेल से प्रभारी पद से सर्विलांस सेल का प्रभारी बनाया गया है। जबकि सब इंस्पेक्टर तौकीर खान को तिर्वा कोतवाली, हसीब अहमद को ठठिया थाना भेजा गया है।‌ रविंद्र सिंह को इंदिरा नगर चौकी प्रभारी, नीरज कुमार शर्मा को नवरंगपुर चौकी प्रभारी, प्रशांत कुमार गौतम को तिर्वा कस्बा चौकी प्रभारी, देवी सहाय वर्मा को तिर्वा मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी, राजेश कुमार रावत को 100 शैय्या अस्पताल चौकी प्रभारी छिबरामऊ बनाया गया है।

नये चौकी प्रभारियों की तैनाती

इसी के साथ अभिनेश कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा छिबरामऊ, राजकुमार शर्मा को चौकी प्रभारी अनौगी, राजेश प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी समधन, बृजपाल सिंह को चौकी प्रभारी छिबरामऊ की मंडी, विजेंद्र पाल को जहानगंज चौकी प्रभारी, वीरेंद्र सिंह चौहान को यूपी 112 भेजा गया है। जबकि सत्य प्रकाश त्रिपाठी को सदर कोतवाली, मोहम्मद यूसुफ खान न्यायालय सुरक्षा, राम प्रकाश को सदर कोतवाली, रामकुमार, राम सजीवन को विशुनगढ़ थाना, कैलाश सिंह नागर को रिट सेल, हृदय राज उपाध्याय को सीओ सिटी पेशी कार्यालय, शिवकिशोर को तालग्राम थाना स्थानांतरित किया गया है।