26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kannauj news: क्षेत्राधिकारी की स्कॉर्पियो ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, पांच घायल, दो की हालत गंभीर

कन्नौज में क्षेत्राधिकारी नगर की स्कॉर्पियो ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसमें 5 सवार घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर है। एसपी ने घटना की जानकारी दी। जानें पूरा घटनाक्रम-

less than 1 minute read
Google source verification
Kannauj news: क्षेत्राधिकारी की गाड़ी ने 5 को रौंदा, दो की हालत गंभीर

Kannauj news: क्षेत्राधिकारी की गाड़ी ने 5 को रौंदा, दो की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के इटावा में उस समय बड़ी घटना घट गई। जब सीओ सदर की गाड़ी ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसमें पांच सवार घायल हो गये। गई। दुर्घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर भी मौके पर पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य चलाया। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी ने कहा मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सराय मीर रेलवे ओवरब्रिज के पास की है।

ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित सीओ की स्कॉर्पियो कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके में कोहराम मच गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सीओ की स्कॉर्पियो में दो सिपाही थे। जो घटना करने के बाद मौके से निकल गए। पांच घायलों में दो की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री पर अभद्र, आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार

तूफान की तरह आई आफत

तूफान की तरह अचानक हुई इस घटना के दृश्य को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। राहगीरों ने राहत और बचाव कार्य चलाया। इस बीच क्षेत्राधिकारी नगर भी प्रियंका बाजपेई भी मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने राहत और बचाव कार्य चलवाया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है दुर्घटना के समय दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में क्षेत्राधिकारी नगर मौजूद नहीं थी। एसपी ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां अच्छे उपचार के लिए हायर सेंटर पर भेजा जा रहा है।