26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्नौज में हत्या का खुलासा: प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर प्रेमी ने की थी हत्या

कन्नौज में एक व्यक्ति की इसलिए हत्या कर दी गई। क्योंकि वह प्रेम संबंधों में बाधक बना था। हत्या आरोपी ने पुलिस की पूंछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया।

2 min read
Google source verification
मदद के लिए पत्नी बुलाती थी लोगों को, पति बनाता था न्यूड वीडियो

पुलिस की गिरफ्त में पति-पत्नी सहित चार अभियुक्त

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक अधेड़ की उसे् समय हत्या कर दी गई थी। जब वह खेत में काम करने के लिए गए थे। अधेड़ का शव खेत से थोड़ी दूर पर बने कुएं के अंदर दूसरे दिन मिला था। मृतक परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो घटना का खुलासा हुआ। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रेम संबंधों में बाधक बनने के कारण प्रेमी ने खौफनाक कदम उठाया और अधेड़ की हत्या कर दी। हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। घटना ठठिया थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: जिला स्तरीय अधिकारी पर लेखपाल भारी, नहीं रूक रहा तालाब पर वेयरहाउस का निर्माण, एडीएम बोले...

ठठिया थाना क्षेत्र के जैसद पुरवा गांव में 9 फरवरी को देशराज उस समय गायब हो गया था। जब वह अपने खेत में काम करने के लिए गए थे। अगले दिन उनका शव खेत के पास ही बने कुएं के अंदर मिला था। परिवार वालों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। ठठिया पुलिस ने जांच के बाद रोशन उर्फ विकास को गिरफ्तार किया है।

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?

पुलिस अधीक्षक अमित आनंद के अनुसार पूछताछ के दौरान रोशन ने बताया कि मृतक की पोती से उसका प्रेम संबंध था। जिसको लेकर देशराज और रोशन के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों परिवारों के बीच बातचीत भी बंद हो गई थी। 9 फरवरी को खेत में देशराज की मुलाकात रोशन से हो गई। जहां दोनों के बीच एक बार फिर झगड़ा हो गया। इस दौरान रोशन ने देशराज पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे वह गिर पड़े। अंगोछे से गला घोटकर उनकी हत्या कर दी। ‌शव को कुएं में फेंक कर मौके से फरार हो गया था। विकास उर्फ रोशन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।