
CBSE 10th Result : ये हैं जिले के टॉपर्स, रचा कीर्तिमान
कन्नौज. सीबीएसई बोर्ड में दसवीं के रिजल्ट में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल की निधी प्रजापति व जेपीएस पब्लिक स्कूल के हर्ष सक्सेना ने 97.40 फीसदी अंक हासिल कर जिला टॉपर बनकर कीर्तिमान हासिल किया। परिणाम घोषित होने के बाद कॉलेज पहुंचे छात्रों ने सहपाठियों के साथ खुशी बांटी और मुंह मीठा कराते हुए स्कूल परिसर में खूब सेल्फी ली। स्टाफ ने छात्रों का मुंह मीठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों ने अच्छे अंकों के साथ पास होने का श्रेय स्कूल स्टाफ व अभिभावकों को दिया। उधर, दूसरी पोजीशन पर जेपीएस पब्लिक स्कूल की तनिष्का वर्मा व तीसरी पोजीशन पर भी जेपीएस के आयुष वर्मा रहे हैं।
सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट घोषित होने को लेकर कालेज प्रबंधन ने सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। बोर्ड ने चार बजे रिजल्ट की घोषणा के आदेश जारी किए थे, लेकिन साढ़े बारह बजे के लगभग रिजल्ट की घोषणा कर दी गई। डेढ़ बजे के आसपास विद्यालयों में टॉपर रहने वाले छात्रों की तस्वीर सामने आने लगी। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल की निधि प्रजापति व जेपीएस पब्लिक स्कूल के हर्ष सक्सेना ने 97.40 फीसदी अंक हासिल करके संयुक्त रुप से जिला टॉपर बने।
तनिष्का वर्मा को मिला दूसरा स्थान
जेपीएस पब्लिक स्कूल की तनिष्का वर्मा ने 97 फीसदी अंक पाकर दूसरा स्थान पाया, जबकि जेपीएस के आयुष वर्मा ने 96.80 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान पाया। जेपीएस पब्लिक स्कूल के सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में 25 छात्रों ने अधिक अंक हासिल किए हैं। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री के 10 छात्रों ने अधिक अंक पाए हैं।
सात छात्रों में मिले 90 फीसदी से अधिक अंक
जवाहर नवोदय विद्यालय अनौगी के सात छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। आशा पब्लिक स्कूल छिबरामऊ के दो छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। सेंट जेवियर्स विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, प्रधानाचार्य अचिंतो आरके पॉल ने सफलता हासिल करने वाले छात्रों का मुंह मीठा कराकर उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि छात्रों की आगे बढ़ने की यह पहली सीढ़ी है। यहां से कामयाबी पाने के बाद छात्र को बेहद संभलकर आगे बढ़ना होता है।
स्टूडेंट्स को बधाई
पास होने वाले सभी छात्रों को बधाई दी। जेपीएस के प्रबंधक अवधेश कुमार मिश्रा व प्रधानाचार्य संजय शुक्ला ने कहा कि छात्र इंटरमीडिएट की पढ़ाई में विषय का चयन करते सावधानी बरते, जो विषय पढ़ने में रुचिकर लगते हैं, उनको ही चुनें, तभी आगे सफलता मिल सकेगी। जवाहर नवोदय के प्रभारी प्राचार्य सीपी सिंह ने पास होने वाले सभी छात्रों को बधाई देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कन्नौज पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। प्रबंधक प्रदीप कुमार तिवारी ने सभी छात्रों को बधाई दी।
मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान
सरस्वती विघा मन्दिर इण्टर कालेज तिर्वा के इण्टर मीडियट व हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षओ मे जिला टाप करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओ को मंगलवार को लखनऊ के डाक्टर राम मनोहर लोहिया विधि विश्व विघालय के डाक्टर भीमराव अंम्बेडकर सभागार मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हे सम्मानित कर प्रत्येक मेधावी छात्र-छात्राओ को एक-एक टेवलेट व 21 हजार रुपये की चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीएम के हाथो पुरुष्कार पाकर छात्रो ने खुशी जताई।
सरस्वती विघा मन्दिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. श्रीनारायण कोष्टा ने बताया कि विघालय के इण्टर मीडियट की छात्रा सेजल यादव, ने बोर्ड परीक्षा मे कन्नौज जिले मे प्रथम स्थान पाया था। इसके अलावा छात्रा प्रिया राजपूत व छात्र अनमोल राजपूत, अमिता चैहान, इन्दे्रश यादव का भी मैरिट लिस्ट मे स्थान था। इसके अलावा हाईस्कूल की परीक्षा मे छात्र आयुष सिह, आशीष कुमार दिवेदी, अभिषेक कुमार सेगर, अश्वनी राजपूत ने भी मैरिट मे स्थान पाया था। इन छात्र-छात्राओ को लखनऊ मे होने वाले सम्मान समारोह के लिये बुलाया गया था।
Published on:
30 May 2018 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
