26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा के गढ़ में मायावती ने खेला दांव, करहल सीट से अवनीश कुमार शाक्य को दिया टिकट

Karhal Vidhan Sabha Seat: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गढ़ में मायावती ने शाक्य समाज पर दांव खेला है। उन्होंने इस सीट से अवनीश कुमार शाक्य को प्रत्याशी बनाया है।

2 min read
Google source verification
Karhal Vidhan Sabha Seat

Karhal Vidhan Sabha Seat: उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बसपा ने इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए अवनीश कुमार शाक्य को उम्मीदवार बनाया है।

9 सीटों पर होगा उपचुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। भारतीय चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने के लिए तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। चुनाव आयोग के अनुसार, 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि, 23 नवंबर को उपचुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी के साथ महाराष्ट्र में भी चुनाव लड़ेगी सपा, सीट शेयरिंग को लेकर अखिलेश ने की बड़ी मांग

अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई थी सीट

बताया जा रहा है कि बसपा प्रत्याशी भोगांव विधानसभा प्रभारी हैं। टिकट मिलने के बाद उन्होंने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा है। भाजपा ने अभी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी। अखिलेश ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज से चुनाव लड़ा था। अखिलेश इस सीट से जीतकर सांसद बने।

यह भी पढ़ें: बाजार से छूमंतर हुईं 1500 करोड़ अठन्नियां, आखिर कहां गए ये छोटे सिक्के

9 सीटों को लेकर शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शुक्रवार को आईएएनएस से कहा था, उपचुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। यूपी में भाजपा की सदस्यता अभियान के दौरान भी हम लोगों ने इन सीटों पर ध्यान केंद्रित किया था। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस हताशा और निराशा में हैं। उन्होंने कहा था जहां तक समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की बात है, उनकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है।