
Former PM Manmohan Singh bodyguard Yogi government minister Asim Arun योगी सरकार में राज्य मंत्री असीम अरुण ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह श्रद्धांजलि देते हुए एक फोटो शेयर की है। जिसमें डॉक्टर मनमोहन सिंह और वह स्वयं दिखाई पड़ रहे हैं। एक्स पोस्ट पर उन्होंने लिखा है कि 2004 से लगातार 3 वर्षों तक प्रधानमंत्री का बॉडीगार्ड रहा हूं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एसपीजी का अंदरूनी घेरा होता है। 'क्लोज प्रोटेक्शन टीम' का नेतृत्व करने का मौका मिला। ऐसे में उनके साथ उनकी परछाई की तरह रहने की मेरी जिम्मेदारी थी। अपने एक्स पोस्ट पर उन्होंने एक संस्मरण भी शेयर किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री असीम अरुण ने लिखा है कि डॉ मनमोहन सिंह अपनी मारुति 800 कार थी। जो प्रधानमंत्री हाउस में चमचमाती काले रंग की बीएमडब्ल्यू कार के पीछे खड़ी रहती थी। मनमोहन सिंह बार-बार मुझसे कहा करते थे कि असीम मुझे इस कार (बीएमडब्ल्यू) में चलना पसंद नहीं है। मेरी गड्डी तो मारुति है। इस पर मैं उन्हें समझाता था कि आपकी एश्वर्य के लिये यह गाड़ी नहीं है। बीएमडब्ल्यू कार को एसपीजी ने इसलिए लिया है। क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए सिक्योरिटी फीचर्स हैं।
असीम अरुण ने आगे लिखा है कि जब भी मनमोहन सिंह मारुति के सामने से निकलते थे। तो हमेशा मारुति को मन भर देखते थे। जैसे वह संकल्प दोहरा रहे हैं कि मैं एक मिडिल क्लास का व्यक्ति हूं और आदमी की चिंता करना मेरा काम है। करोड़ों की गाड़ी प्रधानमंत्री की है, मेरी तो यह मारुति है। एक्स पोस्ट पर दी गई श्रद्धांजलि काफी प्रतिक्रिया आ रही है।
Published on:
27 Dec 2024 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
