26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon alert: IMD का मूसलाधार बारिश का अलर्ट, अब गंगा जलस्तर चेतावनी बिंदु के पास

कन्नौज में भारी बारिश और नरोरा बांध से छोड़े गए पानी से गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के पास पहुंच गया है। जिससे कटरी क्षेत्र में रहने वालों की नींद उड़ गई है। भारी बारिश के कारण भी कटरी क्षेत्र में रहने वालों को काफी परेशानी हो रही है। संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है।

less than 1 minute read
Google source verification
Monsoon alert: IMD का मूसलाधार बारिश का अलर्ट, अब गंगा जलस्तर चेतावनी बिंदु के पास

Weather updated: आसमान के साथ अब जमीन पर भी बढ़ गया खतरा, गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के पास

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भारी बारिश और नरौरा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। जिससे कटरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की रात की नींद उड़ गई है। प्रशासन ने भी बाढ़ के संभावित हालातों को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है। राहत और बचाव कार्यों के लिए टीम को अलर्ट कर दिया गया है। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। भारी बारिश के कारण कटरी क्षेत्रों में बसे गांव में जलभराव की स्थिति है।

नरोरा बांध से छोड़े गए पानी के कारण और भी स्थिति गंभीर बन गई है। नरोरा बांध से 2 दिन पहले 1.45 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। जिसका असर भी धीरे-धीरे गंगा के जलस्तर पर दिखाई पड़ रहा है। आज गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार कर सकता है। जिससे कटरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की चिंताएं बढ़ गई है। लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने की तैयारी में लग गए।

यह भी पढ़ें: UP monsoon alert: मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली, बारिश को लेकर 3 दिन के लिए जारी किया अलर्ट

संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट

बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। कटरी क्षेत्र में बसे गांव में राहत और बचाव कार्य के लिए नाव के साथ गोताखोरों को भी अलर्ट किया गया है। लेखपाल सहित राजस्व विभाग के कर्मियों को भी संभावित बाढ़ को देखते हुए सावधान किया गया है। मेहंदीपुर घाट में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के पास पहुंच गया है। जिसको देखते हुए कानपुर से एसडीआरएफ की टीम भी बुला ली गई है।