7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साक्षी महाराज ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर बोले- इतिहास गवाह, खड़गे कहते हैं मोदी को रोको नहीं तो सनातन मजबूत होगा

MP Sakshi Maharaj said Batenge to katenge सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। मोदी का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी में हो रहे चुनाव पर भी उन्होंने बयान दिया है। सात झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना को हृदयविदारक बताया।

less than 1 minute read
Google source verification
पत्रकारों से बातचीत करते सांसद साक्षी महाराज

पत्रकारों से बातचीत करते सांसद साक्षी महाराज

MP Sakshi Maharaj said Batenge to katenge, History Witness उत्तर प्रदेश के कन्नौज पहुंचे उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि हरियाणा की तरफ बीजेपी महाराष्ट्र और झारखंड में भी सरकार बना रही है। वहां पर चुनाव प्रचार के दौरान देखने को मिला कि भारी जन समर्थन मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भी बीजेपी को जीत मिल रही है साक्षी महाराज कन्नौज में नरेंद्र राजपूत के। यहां आयोजित शांति पाठ में भाग लेने के लिए आए थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई घटना काफी हृदयविदारक है। सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: जिस महिला के अपहरण के मामले में दो भाई जेल में, एक इंस्पेक्टर सस्पेंड, 17 महीने बाद वह वापस आई

उत्तर प्रदेश के उन्नाव सांसद साक्षी महाराज कन्नौज पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र राजपूत के यहां आयोजित शांति पाठ भाग लिया और शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि उन्होंने झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए गए थे।‌ हरियाणा की तरह यहां पर बीजेपी जीत रही है। यूपी के उप चुनाव में भी भाजपा को जीत मिल रही है। कल वह करहल में पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।

बटेंगे तो कटेंगे पर साक्षी महाराज ने कहा इतिहास गवाह

बटेंगे तो कटेंगे के नारे पर साक्षी महाराज ने एक कदम आगे बढ़कर कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। विपक्ष मोदी के सामने टिक नहीं पा रहा है। खड़गे कह रहे थे कि मोदी को रोको नहीं तो सनातन मजबूत हो जाएगा। विपक्षी पार्टियों बौखला गई है। मोदी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई मौत की घटना पर उन्होंने कहा कि काफी हृदयविदारक घटना है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।