9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरी बहन मर गई, भाई बोला- धमकी देता था शादी के पहले मार देंगे, स्कॉर्पियो से कुचल दिया

कन्नौज में स्कॉर्पियो से कुचलकर एक युवती की हत्या करती दी गई। मृतका के भाई ने बताया कि इसके पहले भी बहन के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। विरोध करने पर पिटाई भी की गई। विरोध करने पर चाचा को भी मारा पीटा। लेकिन पुलिस हाथ पैर हाथ धरे बैठे रही‍।

2 min read
Google source verification
मृतका की फाइल फोटो, घटना की जानकारी देता भाई

मृतका की फाइल फोटो, घटना की जानकारी देता भाई

My sister died उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें सोची समझी साजिश के तहत स्कार्पियो चालक ने एक युवती की हत्या कर दी। यह आरोप मृतक के भाई ने लगाया है। उसने बताया कि पुलिस को कई बार शिकायत की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके पहले भी बहन की पिटाई कर चुका है। जबरदस्ती करने की कोशिश की।‌ लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। चाचा के साथ भी मारपीट हुई, पुलिस शांत रही। पुलिस की कार्रवाई न होने से युवक का हौसला बुलंद हो गया। उसने धमकी दी कि तुम्हारी बहन को मार देंगे और उसने स्कॉर्पियो से कुचल कर मार दिया। इस संबंध का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। घटना छिबरामऊ थाना क्षेत्र का है। ‌

यह भी पढ़ें: जिस महिला के अपहरण के मामले में दो भाई जेल में, एक इंस्पेक्टर सस्पेंड, 17 महीने बाद वह वापस आई

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के पालपुर निवासी राजू (देखें वायरल वीडियो और बाइट) ने बताया कि मेरी बहन मर गई। रामावतार के घर में रहने वाला उसका भांजा अरुण उर्फ बृजेश ने स्कॉर्पियो से कुचलकर बहन की हत्या कर दी। इसके पहले भी बृजेश गाड़ी में डालकर बहन की बहुत पिटाई कर चुका है। इस संबंध में पुलिस को शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बृजेश ने उसके चाचा की भी पिटाई की। फिर भीऋ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

स्कॉर्पियो से कुचलकर मारा

12 नवंबर को जब उसकी बहन 2 दिन की छुट्टी के बाद कालेज जा रही थी। उसी समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से उसने बहन की कुचल कर हत्या कर दी। कहता था मेरी शादी होने वाली है। शादी के पहले तुम्हारी हत्या कर दूंगा। उसने हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने अधीक्षक ने थानाध्यक्ष और उप निरीक्षक सहित तीन को निलंबित कर दिया है। वहीं नए थानाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। ‌