
किशोरी पर धर्मांतरण और निकाह का दबाव, शिकायत पहुंची पुलिस के पास
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाबालिग किशोरी पर धर्मांतरण कर निकाह करने का दबाव बनाया जा रहा है। किशोरी के परिजन ने विरोध किया तो युवक ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। संबंधित थाना पुलिस ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है।
घटना कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र का है कक्षा 9 में पढ़ने वाली किशोरी स्कूल पढ़ने जाती है आते जाते हुए रास्ते में दूसरे समुदाय का युवक प्रदान करता है युवक का कहना है कि धर्मांतरण कर उसके साथ निकाह करने जिसका किशोरी विरोध करती है।
घटना की जानकारी किशोरी में अपने घरवालों को दी। जानकारी मिलने पर किशोरी के घर वाले युवक के घर पहुंचे और उन्होंने इस संबंध में शिकायत की है। इस पर घर वाले भी युवक का साथ देते हुए निकाह कर लेने की धमकी दी। शिकायत की जानकारी मिलने पर युवक किशोरी के घर गया। भाई बहन की पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी देता हुआ निकल गया।
प्रभारी निरीक्षक छिबरामऊ ने बताया
पीड़िता ने थाने में शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। छिबरामऊ प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच की जा रही है। मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
10 Mar 2023 04:42 pm

बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
