14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवपाल से पहले उनके बेटे ने किया धमाकेदार ऐलान, आदित्य यादव का राजनीति में नया उलटफेर

शिवपाल के बेटे आदित्य यादव ने बढ़ाई सभी की धड़कनें, सपा में हड़कंप...

2 min read
Google source verification
Shivpal Singh Yadav Fans Association Aditya Yadav news

शिवपाल से पहले उनके बेटे ने किया धमाकेदार उलटफेर, आदित्य यादव का राजनीति में नया धमाका

कन्नौज. 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है तो वहीं दूसरी ओर मुलायम सिंह यादव के परिवार के ही खास नेता द्वारा बनाए गए एक नए संगठन ने जिले के कसाबा कस्बे में जनसभा कर समाजवादी पार्टी के हाईकमान की धडकनों को बढ़ा दिया है। दरअसल यही वह संसदीय क्षेत्र है जहां से मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव सांसद चुनी जा चुकीं है।

डिंपल के क्षेत्र में बड़ा उलटफेर

ऐसा माना जा रहा है कि अगर मुलायम सिंह यादव के परिवार की अंतर्कलह खत्म न हुई तो यह संगठन उनकी कर्मभूमि कन्नौज से ही अपना चुनावी बिगुल भी फूंक सकता है। एक ओर जहां सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने हाल ही में यह बयान देकर सबको चौंका दिया है कि अगर परिवार की अंतर्कलह खत्म न हुई तो वह कुछ और ही निर्णय लेंगे। तो वहीं दूसरी ओर शिवपाल सिंह यादव फैंस एसोसिएशन ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी के संसदीय क्षेत्र कन्नौज में विशाल जनसभा कर अपने इरादे भी जाहिर कर दिए।

यह भी पढ़ें: शिवपाल सिंह यादव ने तोड़ी चुप्पी, खुुद किया बड़ा ऐलान, इस दूसरी पार्टी में होंगे शामिल

aditya yadav news" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/08/27/03_3316419-m.png">

शिवपाल के बेटे की इंट्री

इस जनसभा में मुख्य वक्ता के रूप में खुद शिवपाल सिंह यादव के पुत्र आदित्य यादव मौजूद रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर संगठन हित में कार्य करने की नसीहत दी और प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते नजर आए। इस बैठक में शिवपाल सिंह यादव फैंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष चौबे, दीपू त्रिपाठी, पियूष चौहान, आनन्द शुक्ला, ज्ञानेन्द्र यादव, अवनीश यादव, अंकित यादव, सोनू यादव, सूरज चौहान, हवलदार यादव, दलगंजन सिंह यादव समेत कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पीपीएफ चेयरमैन और शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव को माला उनका पहनाकर स्वागत किया।

शिवपाल देने वाले हैं बड़ा झटका

शिवपाल सिंह यादव फैंस एसोसिएशन की ये जनसभा सपा के लिए इसलिए भी झटका मानी जा रही है क्योंकि हालही में शिवपाल सिंह खुद ये बयान दे चुके हैं कि अगर पार्टी में उन्हें कोई राष्ट्रीय स्तर की जिम्दारी नहीं दी गई तो वह दूसरी पार्टी में अपना भविष्य तलाशेंगे। शिवपाल के इस बयान के बाद सपा में हड़कंप मच गया और तमाम राजनीतिक कयासबाजी लगाई जाने लगीं। शिवपाल के इस बयान को तमाम सियासी पंडित यूपी की राजनीति में होने वाले बड़े उलटफेर की तरह भी देख रहे हैं।