22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल… कूड़ा गाड़ी में बैठकर कन्नौज में डोर-टू-डोर घूमे मंत्री असीम अरुण

कूड़ा गाड़ी में बैठकर गली-गली घूमे यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण पूरे मोहल्ले में घूमे। इस दौरान का उन्होंने अपना अनुभव सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।

2 min read
Google source verification

कूड़े की गाड़ी में बैठकर कन्नौज में घूमे मंत्री असीम अरुण. PC - एक्स।

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल…यह आवाज हम रोज सुबह सुबह सुनते हैं। लेकिन, रविवार को कन्नौज में सिर्फ कूड़े वाले भैया ही नहीं थे। उस गाड़ी में बैठे थे एक मंत्री जो डोर-टू-डोर कैंपेन का जायजा ले रहे थे। वह मोहल्ले की सफाई व्यवस्था की जानकारी ले रहे थे। मंत्री जी को कोई पहचान न पाए इसके लिए उन्होंने मास्क लगा रहा था।

यूपी के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कूड़ा गाड़ी में बैठकर डोर टू डोर व्यवस्था देखी। इस दौरान के मॉस्क लगाकर अपनी पहचान छुपा रखी थी। बाद में उन्होंने सफाई कर्मचारियों और लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को समझा। इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी डाला है।

उन्होंने अपने X पोस्ट पर लिखा है कि जापान में एक मेनेजमेंट प्रक्रिया विकसित की गई जिसे वे बोलते हैं- गेंबा वॉक. मतलब, ऐसे लोग जो मैनेजमेंट में है फैक्ट्री फ्लोर पर जाकर कामगारों के साथ खड़े होते हैं, बातचीत करते हैं और, सुधार के रास्ते खोलते हैं। पुलिस जीवन में कई बार ऐसा मैंने करके देखा और कई दिनों के प्रशिक्षण की तुलना में दो घंटे में समस्याओं और उनके उपाय का बोध हो गया।

मैंने सोचा कि कन्नौज में अपने जो साथी डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम करते हैं उनके काम को गहराई से समझा जाए उनके साथ ‘गेंबा वॉक’ की जाए। गौतम जी और विकास जी के साथ कुछ पहचान छुपाते हुए सुबह की शिफ्ट में कन्नौज के मोहल्लों में घूमना और अध्ययन करना अच्छा लगा। चार पन्ने भर गए नोट्स लेते-लेते। कुछ सबक जो मुझे मिले आपसे भी शेयर कर रहा हूं। निश्चित रूप से आपका भी इस संबंध में अपना अनुभव होगा और कुछ विचार भी। अपने सुझाव जरूर भेजें।

वाराणसी में गाड़ी पर अनधिकृत लाइट लगी होने पर चालान का अनुरोध

वाराणसी में उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने नियम का पालन न करने पर सख्त रुख अपनाया है। मंत्री ने अपने उपयोग के लिए भेजे गए वाहन में अनधिकृत लाइट लगी होने पर पुलिस आयुक्त वाराणसी को चालान की संस्तुति करते हुए पत्र लिखा है। मंत्री ने खुद उस वाहन का इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया और लखनऊ से पत्र भेजकर कहा कि नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें : UP News : आगरा एयरपोर्ट को धमकी भरा ई-मेल… जल्दी से जल्दी बिल्डिंग खाली कर दो, साइबर सेल कर रही जांच