23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्नौज में प्रेम विवाह का दुखद अंत: पहले पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत के बाद पति ने भी उठाया खौफनाक कदम

Tragic end of love marriage कन्नौज में प्रेम विवाह के 18 महीने बाद पति-पत्नी में आपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच कर रही है।

2 min read
Google source verification

Tragic end of love marriage कन्नौज में प्रेम विवाह का दुखद अंत सामने आया है। जब घरेलू लड़ाई में पत्नी ने खौफनाक कदम उठा लिया। उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पति लेकर अस्पताल भागा। जहां डॉक्टर में गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रिफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद पति घर पहुंचा और उसने भी आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ह घर में कोहराम मच गया। सूचना पर कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना तिर्वा थाना क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें: नहीं तपेगा नौतपा, मानसून ने 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, कानपुर मंडल में इस तारीख से होगी मानसून की बारिश

उत्तर प्रदेश की कन्नौज में हृदयविदारक घटना हुई। जब तिर्वा थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी शिवानी ने जहरीला पदार्थ खाकर लिया। अरविंद गौतम शिवानी को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रिफर कर दिया गया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में शिवानी की मौत हो गई। जिससे परेशान अरविंद घर पहुंचा और उसने भी आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिवानी के घर वालों को भी जानकारी दी गई। लेकिन उन्होंने पहले ही शिवानी से संबंध तोड़ रखा था। ‌

18 महीने पहले हुई थी शादी

परिजनों ने बताया कि शिवानी और अरविंद का इलाहाबाद बैंक के पास जन सेवा केंद्र चल रहे था। यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई और एक दूसरे की प्रेम में बंध गए। लेकिन शिवानी के घर वालों ने इस शादी का विरोध किया और उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने छानबीन की पता चला शिवानी बालिग हो चुकी थी। इस पर पुलिस भी हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया और दोनों की शादी हो गई। ‌ तिर्वा पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।