25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़की को लेकर लड़कों के दो गुटों में हुआ पथराव, फटा सिर और पड़ी पुलिस की लाठी

एक छात्रा को लेकर छात्रों के दो गुटों में पथराव होने से दो युवकों के सिर फट गए और कई घायल हो गए

2 min read
Google source verification
kannauj

लड़की को लेकर लड़कों के दो गुटों में हुआ पथराव, फटा सिर और पड़ी पुलिस की लाठी

कन्नौज. जनपद के एक महाविद्यालय में छात्रा को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट के साथ पथराव हुआ। पथराव में दो युवकों के सिर फटने के साथ ही कई घायल हो गए। माहौल बिगड़ता देख घटना की सूचना पुलिस को दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक समेत क्षेत्रीय दरोगा व भारी पुलिस बल काॅलेज पहुंच गया। पुलिस ने किसी तरह मारपीट कर रहे युवकों को लाठियां पटककर खदेडा। वहीं चार युवकों को हिरासत में लिया गया। इससे महाविद्यालय में तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस ने लाठियां फटकारीं तो सभी भागे। एक पक्ष की तहरीर पर 10 नामजद समेत कई अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

छात्रों के दो गुटों में हुआ विवाद

जनपद के प्रसिद्ध पीएसएम महाविद्द्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चल रही थी। इस बीच एक छात्रा प्रवेश कराने आई थी। इसी बीच छींटाकसी को लेकर वहां छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इसी बीच उन्होंने फोन करके अपने-अपने साथियों को बुला लिया। कुछ देर बाद 40 से 50 लोग वहां पहुंच गए और लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चलने लगे।

फोर्स किया गया तैनात

मारपीट से काॅलेज में अफरा तफरी मच गयी। शेखाना के रहने वाले राजा सिद्दीकी और उसके भाई अब्दुल कादिब का सिर फट गया, जबकि कई अन्य घायल हो गए। मौके पर कोतवाली प्रभारी एके सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और उपद्रव कर रहे लोगों पर लाठियां फटकारीं। कुछ देर बाद एसपी किरीट राठौड़, एडीएम डीपी सिंह, सीओ श्रीकांत प्रजापति समेत पहुंचे। काॅलेज में फोर्स तैनात कर दिया गया।

की गई कार्यवाही

पुलिस एक पक्ष से शेखाना निवासी अब्दुल कादिब, राजा, अमदीटोला के मो. दाउद समेत उसके आधा दर्जन साथियों को कोतवाली ले आई और मेडिकल कराया। अब्दुल ने बताया कि उसका भाई राजा साथियों के साथ एमए प्रथम वर्ष में प्रवेश कराने गया था। छात्र संघ के नेताओं ने भाई से अभद्र टिप्पणी की। इस बात का विरोध करने पर मारपीट हो गयी।

कई पर हुआ मुकदमा दर्ज

भाई को फोन करने पर वह साथियों के साथ उसे बचाने गया था। यहां पथराव में उसका और उसके भाई का सिर फट गया। अब्दुल ने दूसरे पक्ष के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चंदन यादव, महामंत्री राज यादव, कुलदीप, शुभम, अजय शर्मा, अमन यादव, दीपक, अजय यादव, कप्तान यादव, संदीप यादव समेत कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया।

फोन बना वजह

रंग देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। एक पक्ष को छुड़ाने आए कई लोगों का कोतवाली में जमावड़ा लगा रहा। पुलिस ने उन्हें कई बार कोतवाली से बाहर खदेड़ा। घटना की वजह दूसरे पक्ष के युवक द्वारा लड़की से जबरन बात करना बताया गया। बताया जाता है लड़की की सहेली से मोबाइल नंबर लेकर युवक ने उसे फोन किया था। इस बात को लेकर पहले पक्ष के लोगों ने विरोध किया, जिसे लेकर काॅलेज परिसर में ही दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया।

दर्ज कराई गयी है रिपोर्ट

महाविद्यालय की प्राचार्या की माने तो छात्रा को लेकर विवाद हुआ है। उसकी सहेली से एक लड़के ने नंबर मांगा था। इसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया। पुलिस कुछ लोगों को कोतवाली ले गई। उपद्रवियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।