30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्नौज

जेल मंत्री ने अपराधियों की अधिकारियों से सांठगांठ पर दिया बयान, रायबरेली जेल मामले में कहा यह

योगी सरकार के कारागार मंत्री जयकुमार पटेल जैकी ने बुधवार को लखनऊ से फर्रुखाबाद जाते समय रायबरेली जेल कांड पर बड़ा बयान दिया है।

Google source verification

कन्नौज. योगी सरकार के कारागार मंत्री जयकुमार पटेल जैकी ने बुधवार को लखनऊ से फर्रुखाबाद जाते समय रायबरेली जेल कांड पर बड़ा बयान दिया है। वह 7 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की समीक्षा बैठक कार्यक्रम को लेकर एक्सप्रेसवे के रास्ते लखनऊ से फर्रुखाबाद जा रहे थे, जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक कर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस बीच वे रायबरेली जेल के वायरल वीडियो को लेकर एक बड़ी बात कहते नज़र आये।

ये भी पढ़ें- यूपी कानून मंत्री ने राजभर को दिया बहुत बड़ा झटका, याद दिला दी उनकी जगह

जनसभा में कहा यह-
फर्रुखाबाद में अपना दल एस की 7 दिसंबर को होने वाली कार्यकर्ता समीक्षा बैठक का कार्यक्रम होना है। जिसमे केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल शामिल होंगी। इसको लेकर वह आज लखनऊ से फरुर्खाबाद जा रहे थे। तभी उनको कार्यकर्ताओं ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे कन्नौज तिर्वा कट पर रोक लिया और उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। कन्नौज के सरायप्रयाग कस्बे में पहुंचकर एक जनसभा में बैठे कार्यकर्ताओं को भी उन्होंने संबोधित किया और कहा कि अपना दल ने आम जनता की लड़ाई लड़ी, बेरोजगारों की विद्यार्थियों की लड़ाई जनता की लड़ाई अपना दल ने लड़ी। संघठन को और मजबूत करने को लेकर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फर्रुखाबाद जा रहा हूँ।

ये भी पढ़ें- महेंद्र नाथ पाण्डेय को लेकर इस मंत्री के बयान से मच गया हड़कंप, कहा वो हटा दिए जाएंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से

वायरल वीडिया पर कहा यह-

रायबरेली जेल के वायरल हुए वीडियो पर उन्होंने कहा कि रायबरेली जेल की वायरल वीडियो की घटना की जैसे ही जानकारी हुई उस पर कड़ी कार्यवाही की गई। जेल अधीक्षक से लेकर 5 लोगों को सस्पेंड कर जाँच के आदेश दिए गये हैं। जाँच में कुछ और भी निकल कर आता है तो उस पर भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कैदियों के अय्याशियों का अड्डा बनते जा रहे जेल के सवाल पर उन्होंने कहा कि जेल में जिस तरह से हमने सुधार कराया है, चाहे जैमर हो, स्कैनर हो, कैमरे हों, उसके माध्यम से चीजें तो सामने आ रही है और जेलों का सुधार बहुत हुआ है। अपराधी अगर अधिकारियों से कोई सांठगांठ करता है और जानकारी होती है तो कार्यवाही की जाती है। सरकार की मंशा किसी भी अपराधी को बचाने की नहीं है। 19 माह में भाजपा सरकार के सामने जो भी घटनाएं हुई हैं, उसमें दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई हुई है।