25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तहसील सभागार में वकील ने लेखपाल को डंडे से पीटा, वीडियो वायरल, लेखपाल संगठन की चेतावनी

कन्नौज के तहसील सभागार में लेखपाल की डंडे से पिटाई की गई।‌‌ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेखपाल ने थाना में तहरीर देकर दो नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गिरफ्तारी न होने पर संगठन हड़ताल की चेतावनी दे रहा है।

2 min read
Google source verification
वकील ने की लेखपाल की पिटाई

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जमीन की पैमाइश को लेकर हुए विवाद में लेखपाल की डंडे से तहसील सभागार में पिटाई की गई। जिसको लेकर लेखपाल संगठन में आक्रोश है। उन्होंने सोमवार तक गिरफ्तारी न होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। ‌मामला तिर्वा तहसील सभागार का है। इस संबंध में पीड़ित लेखपाल ने थाने में तहरीर देकर दो नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Good news for jobs: सोमवार से लगातार चलेंगे साक्षात्कार, मिलेगी नौकरी, जानें वेतनमान, योग्यता

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के तिर्वा तहसील सभागार में लेखपाल हृदेश कुमार पांडे ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच एक वकील अपने साथियों के साथ सभागार पहुंचा और लेखपाल की डंडे से पिटाई करने लगा। यह देख मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने बीच-बचाव किया। बताया जाता है कि घटना के समय तहसील में सुरक्षा कर्मी भी नहीं थे। पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। जिसका वीडियो वायरल (देखें वीडियो) हो रहा है।

थाना में तहरीर देखकर दर्ज कराया मुकदमा

लेखपाल हृदेश कुमार पांडे ने थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें वकील देवेंद्र उर्फ खन्ना, श्रीनाथ और अज्ञात शामिल है। विवाद जमीन की पैमाइश को लेकर हुआ है। जिसमें एसडीएम तिर्वा के आदेश पर लेखपाल हृदेश कुमार पांडे पनवाड़ी महोबा निवासी उषा राजपूत पत्नी मेहर सिंह की जमीन की पैमाइश करने के लिए गए थे। जिन्होंने एसडीएम के यहां शिकायत की थी। जांच के दौरान लोगों ने विरोध करना शुरू किया। तहसीलदार के आदेश पर जांच टीम वापस आ गई। जिसके बाद वकील अपने साथियों के साथ सभागार पहुंच गए।तहसील अध्यक्ष अभिषेक यादव ने बताया कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो सोमवार को हड़ताल पर की घोषणा की जाएगी।

क्या कहती है पुलिस?

कोतवाली प्रभारी तिर्वा जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सोशल मीडिया पर डंडे से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।