
Kanpur dehat में एक साथ सम्मानित होगे 11 हजार बुजुर्ग,बीजेपी के कई दिग्गज नेता होगे कार्यक्रम में शामिल
Kanpur dehat news: कानपुर देहात में 25 सितंबर को कंचौसी में पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती व सांसद देवेन्द्र सिंह भोले अपनी माता कनक रानी की पुण्यतिथि के मौके पर एक साथ 11 हजार बुजुर्गों के सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को आपने अपने क्षेत्र के हर बूथ से पांच सम्मानित बुजुर्गों को लेकर पहुंचने की जिम्मेदारी सौंप गई है। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित कई बड़े दिग्गज नेता शामिल होंगे।
75 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का होगा सम्मान
कानपुर देहात की कंचौसी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर अकबरपुर बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने बताया कि भारतवर्ष की स्वाधीनता के अमृत काल में युग दृष्टा एकात्मक मानववाद दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल जी की जयंती 25 सितंबर को है व मेरी पूज्य माता कनक रानी जी की सप्तम पुण्यतिथि है। प्रत्येक बूथ से अकबरपुर लोकसभा से पांच बुजुर्गों का सम्मान कार्यक्रम किया जा रहा है। 75 वर्ष आयु से अधिक के बुजुर्गों का सम्मान होगा। जिनकी संख्या लगभग 11 हजार होगी।
कार्यक्रम में पहुंचेंगे प्रदेश अध्यक्ष
बीजेपी सांसद ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में भारी भीड़ को देखते हुए 1 हजार से अधिक वालंटियर को लगाया गया है। पार्किंग, पानी एवं चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में आने वाले किसी भी व्यक्ति को समस्या ना हो इस बात का भी विशेष ख्याल रखा गया है जिसे देखते हुए कई चरणों में वालंटियरो को अलग-अलग स्थान पर तैनात किया गया है।
Published on:
24 Sept 2023 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
