8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 साल के बच्चे को लखनऊ से खरीदा, बंधक बना काम करवाया, चार के खिलाफ मुकदमा, एक गिरफ्तार

12 year old juvenile bonded labourer कानपुर निवासी ने लखनऊ से 12 साल के बच्चे को खरीदकर बंधक बना लिया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने बच्चे को बरामद कर एजेंट सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खरीदने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एजेंट पप्पू यादव की तलाश में पुलिस है।

2 min read
Google source verification
घटना की जानकारी देती आईपीएस अंकिता शर्मा

12 year old juvenile bonded labourer उत्तर प्रदेश के कानपुर में 12 साल के बच्चे को बंधक बनाकर काम करवाने का मामला सामने आया है। 112 पर मिली सूचना के आधार पर पीआरवी और स्थानीय थाना पुलिस ने 12 साल के बच्चे को घर से बरामद किया।‌ मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया। चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें एक एजेंट भी शामिल है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि बच्चा मूलतः बिहार राज्य का रहने वाला है। जिसके माता-पिता गुड़गांव में काम करते हैं। इसी प्रकार का एक और बालक लखनऊ में भी बंधक है। मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद: डीएम के सवाल से शिक्षकों को सर्दी में छूटा पसीना, नहीं दे पाए जवाब, छात्र भी फेल

उत्तर प्रदेश के कानपुर के गोविंद नगर की घटना है। अंकिता शर्मा ने बताया कि 112 पर सूचना मिली कि उनके 12 साल के बच्चे को गोविंद नगर के बी ब्लॉक में बंधक बनाकर रखा गया है। सूचना मिलने पर पीआरवी और गोविंद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से 12 साल के बच्चे को बरामद किया गया। पूछताछ में जानकारी हुई की अंकित ने 12 वर्षीय बच्चे को लखनऊ से अगस्त महीने में खरीदा था। जो बीते 4 महीने से लखनऊ में ही था। 4 नवंबर को किशोर को कानपुर गोविंद नगर के रहने वाले अंकित और साक्षी लेकर आए।‌ जहां उससे घर का काम करवाया जा रहा था।

चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बरामदगी के बाद बच्चे को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया है।‌ इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें अंकित, उसकी पत्नी साक्षी, साक्षी का पिता सुनील मलिक और एक एजेंट पप्पू यादव शामिल है। पप्पू यादव 12 वर्षीय किशोर को लालच देकर अपने साथ लाया था। इसी प्रकार का एक बालक से लखनऊ में बंधक बनाकर काम लिया जा रहा है।

बंधुआ मजदूर बनकर काम लिया

पूछताछ के दौरान किशोर ने बताया कि उसे काम के पैसे भी नहीं दिए गए और घर में भी नहीं जाने दिया जा रहा है। गोविंद नगर थाना पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग फॉर चाइल्ड सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। ‌‌ सीडब्ल्यूसी की निगरानी में किशोर है।