
घाटमपुर उपचुनाव : बीजेपी के 21 दावेदार, राष्ट्रपति का भतीजा भी शामिल
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर-यूपी उपचुनाव (Up By-Election) को लेकर अब राजनीतिक दलों में सरगर्मी तेज हो गई है। यूपी सरकार की कैबिनेट मंत्री एवं कानपुर के घाटमपुर (Ghatampur) विधानसभा से विधायक के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर बसपा सुप्रीमो द्वारा प्रत्याशी की घोषणा के बाद अब बीजेपी (BJP) में दावेदारी को लेकर कशमकश चल रही है। अभी तक बीजेपी से 21 लोगों ने दावेदारी पेश की है। दावेदारों में देश के महामहिम राष्ट्रपति (President of India) का भतीजा पंकज कोविंद का नाम भी सुनने में आ रहा है। पार्टी द्वारा इन सभी दावेदारों में तीन दावेदारों का एक पैनल बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश इकाई द्वारा इन्हीं तीनों में से किसी एक को प्रत्याशी बनाया जाएगा।
बीजेपी पार्टी में टिकट के लिए कशमकश जारी
जानकारी मिल रही है कि जल्दी ही बीजेपी द्वारा सभी उपचुनाव वाले विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा 14 अक्टूबर की तक की जा सकती है। उधर कांग्रेस पार्टी में प्रत्याशी बनने के लिए भी होड़ लगी है। चर्चा में है कि पूर्व सांसद राजाराम पाल द्वारा भी पुरजोर कोशिश जारी है। बीजेपी से दावेदारी कर रहे राष्ट्रपति के भतीजे पंकज कोविंद को लेकर भी पार्टी एक बार विचार कर सकती है। उधर स्व.कमलारानी वरुण के निधन के बाद उनकी बेटी को लेकर भी पार्टी द्वारा बड़ा फैसला लेने की भी लोगों में चर्चा है। फिलहाल उपचुनाव को लेकर दावेदार कोई भी मौका नहीं चूकना चाह रहे हैं। जानकारी में आ रहा है कि पंकज कोविंद ने इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष से भी मुलाकात की है।
राष्ट्रपति के भतीजे की बहू लड़ चुकी निकासी चुनाव
आपको बता दें कि 2017 में हुए नगर निकाय चुनाव में कानपुर देहात की झींझक नगर पालिका के चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति (president of india) के भतीजे पंकज कोविंद की पत्नी दीपा कोविंद चुनाव लड़ चुकी हैं। बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद दीपा निर्दलीय रूप से चेयरमैन पद के लिए चुनाव मैदान में उतरी थीं। वहीं बीजेपी से सरोजनी देवी को टिकट मिली थी। जिसके बाद जोरदार चुनावी भिडंत के बाद दीपा कोविंद को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि बीजेपी से सरोजनी देवी को भी यहां मात खानी पड़ी थी। वहीं बसपा का झंडा लिए सरोजनी संख़वार ने जीत हासिल की थी।
Published on:
03 Oct 2020 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
