8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नाइजीरियन के सात खातों में 28 करोड़, पश्चिम बंगाल, यूपी, एमपी के अलग-अलग शहरों से पहुंचा पैसा

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में विदेशी नागरिकों को पकड़ा गया। इनमें से अलग अलग खातों में करोड़ों रुपए मिले हैं।

2 min read
Google source verification
28 crores in seven accounts of Nigerian money transferred from differen cities of West Bengal, UP, MP

28 crores in seven accounts of Nigerian money transferred from different cities of West Bengal, UP, MP

विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले नाइजीरियन मोसिस की गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच को पश्चिम बंगाल, यूपी और एमपी के अलग-अलग शहरों के बैंक खातों में 28 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन के सबूत मिले हैं। रकम किराए के सात खातों में आई थी। इतना ही नहीं दो और नाइजीरियन के बारे में क्राइम ब्रांच को पता चल चुका है, जिनकी तलाश में एक टीम दिल्ली भेजी गई है।

विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर जाजमऊ निवासी दीप मंडल से 5.50 लाख रुपये की ठगी का दो दिन पूर्व खुलासा हुआ था। इस केस में क्राइम ब्रांच ने नाइजीरियन मोसिस समेत अश्विनी, अमन और शान खान को जेल भेजा है। ऐसी ठगी में बड़े गिरोह का हाथ होने की जानकारी मिलने पर क्राइम ब्रांच ने जांच आगे बढ़ाई। क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक सात और खातों के बारे में जानकारी मिली है, जो दूसरों की आईडी पर खुलवाए गए हैं। इनमें पश्चिम बंगाल, एमपी और यूपी के कई शहरों के लोग शामिल हैं। इन खातों में ठगी की रकम मंगाई गई और अब तक 28 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन होने के सबूत मिले हैं।

यह भी पढ़े - थाने के टॉयलेट में रखी आंबेडकर मूर्ति का वीडियो वायरल, इटावा में दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

मोसिस के साथ और नाइजीरियन

गिरफ्तार मोसिस के दो और नाइजीरियन साथियों की तलाश में टीम दिल्ली भेजी गई है। हालांकि क्राइम ब्रांच को यह भी जानकारी मिली है कि पूरे गिरोह में 10-12 नाइजीरियन हैं जो भारत में रहकर साइबर फ्रॉड कर रहे हैं। डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल नाइजीरियन के बारे में जानकारी मिली है। खातों का विवरण बैंकों से मंगाया गया है। जल्द ही इस गिरोह के कई और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े - बिकरूकांडः आठ पुलिसकर्मियों की मौत के बाद भी नहीं सुधरी पुलिस, विकास दुबे की मिली कार में कर दिया ‘खेल’