9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कानपुर में भीषण आग, माता-पिता और 3 बेटियां जिंदा जलीं, धमाकों से घरों में आई दरार

Kanpur Fire : उत्तर प्रदेश के कानपुर में जूता कारखाने में भीषण आग लग गई। इसमें 5 लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में मां-बाप और 3 बेटियां शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
UP News, Kanpur Fire

कानपुर के प्रेमनगर में रविवार रात अपार्टमेंट के प्रथम तल में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।

कानपुर के प्रेमनगर में 4 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। केमिकल की वजह से आग ऐसी भड़की की सभी पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। घरों में रखे सिलेंडर, एसी और केमिकल के ड्रम में ब्लास्ट होने लगे। इसमें चौथे मंजिल पर मौजूद कारोबारी दंपति और 3 तीन बेटियां अपार्टमेंट में फंस गईं। 8 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रात करीब 3 बजे मां, पिता और तीन बेटियों का शव निकाला गया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग इमारत में फैली

प्रेमनगर के अकील के बड़े बेटे दानिश आर्मी में जूता सप्लाई का काम करते हैं। 4 मंजिला बिल्डिंग के पहले और दूसरे फ्लोर पर जूता-चप्पल बनाने का कारखाना चलता है। तीसरी और चौथी मंजिल पर दानिश और उनका भाई कासिफ रहता है। रविवार को कारखाना बंद था।

कासिफ जाजमऊ रिश्तेदारी में गए था। घर में अकील, बेटा दानिश, उसकी पत्नी नाजमी और तीन बच्चों के अलावा कासिफ का परिवार मौजूद था। रात करीब 8:30 बजे अपार्टमेंट के पहले फ्लोर पर कारखाने में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और दमकल को सूचना दी।

70 से ज्यादा फायर फाइटर्स ने करीब 7 घंटे में पाया काबू

आग की सूचना पर दमकल की 20 गाड़ियां घटना स्‍थल पर पहुंच गई। रात 1.30 बजे लखनऊ से SDRF के जवान भी मौके पर पहुंचे। पुलिस और दमकल कर्मियों ने तीसरी मंजिल में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। लेकिन, चौथी मंजिल पर फंसी मां नाजमी सबा (42), पिता मोहम्मद दानिश (45), इनके बच्चे सारा (15), सिमरा (12), इनाया (7) को नहीं निकाला जा सका। रात करीब 3 बजे मां, पिता और तीन बेटियों का शव निकाला गया। 70 से ज्यादा फायर फाइटर्स करीब 7 घंटे में आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें:बलरामपुर में अलीगढ़ जैसा कांड: ससुराल गए पति की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर गला काटकर कर दी हत्या

धमकों से दहला प्रेमनगर

आसापस के लोगों के मुताबिक, भीषण आग ने हाहाकार मचा दिया। एक के बाद एक केमिकल ड्रम फटने के बाद स्थिति और भयावह हो गई। इसके साथ ही सिलेंडर और एसी फटने से प्रेम नगर इलाका धमाकों से दहल उठा। आग के तांडव से अपार्टमेंट में चीखने की आवाजें गूंजने लगीं।

ऊंची-ऊंची लपटें देख आस-पास के अपार्टमेंट में रह रहे लोग परिवार व बच्चों को लेकर आग से दूर भागने लगे। विस्फोट से अपार्टमेंट की खिड़की और दरवाजे उखड़ गए। आनन-फानन में 200 मीटर के आसपास की इमारतों को खाली कराया गया। 6 इमारतों में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया गया।