29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर पहुंचने वाली 68 ट्रेनें लेट रहीं, 29 बसें हुईं रद्द

कोहरे की वजह से कानपुर आने वाली ट्रेन 14 घंटे तक लेट हैं। यात्रियों की कमी से 29 बसों को कैंसिल कर दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
busss.jpg

शीतलहर और घने कोहरे की वजह से यूपी आने वाली ट्रेनों के साथ-साथ फ्लाइट भी अपने समय से लेट हैं। ट्रेन के लिए यात्रियों को 2 से 14 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं पर 100 मीटर विजिबिलिटी होने की वजह कानपुर की सभी फ्लाइट निरस्त कर दी गईं।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन आने वाली 12452 श्रमशक्ति एक्सप्रेस सुबह 6 बजे कानपूर आती है। कोहरे की वजह से यह ट्रेन मंगलवार दोपहर 2:27 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंची। 12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस सवा 7 घंटे, 12310 जसराज एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, 12323 सियालदाह राजधानी साढ़े सात घंटे, 12302 हावड़ा राजधानी साढ़े सात घंटे, 22559 शिवगंगा एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, 12313 सियालदह राजधानी पौने आठ घंटे, 12274 हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस सवा आठ घंटे लेट,12301 हावड़ा राजधानी पौने नौ घंटे, 22823 भुवनेश्वर राजधानी नौ घंटे, 12877 गरीबरथ एक्सप्रेस साढ़े नौ घंटे, 12393 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पौने 10 घंटे, 13249 कोटा-पटना एक्सप्रेस पौने 14 घंटे तक लेट रहीं। इसके अलावा कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर चलने वाली 55 ट्रेनें पांच घंटे तक लेट रहीं।

मंगलवार को शीतलहर की वजह से कानपुर में सभी फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया था। मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु की फ्लाइट्स को विजिबिलिटी कम होने की वजह से लैंड कराने की अनुमति नहीं दी गई। यात्रियों की कमी की वजह से 29 बसों को भी निरस्त कर दिया गया। वहीं पर आज यानी बुधवार को कानपुर स्टेशन पहुंचने वाली 54 ट्रेनें अपने समय से लेट हैं।