27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री के डीएनए वाले बयान पर भड़के अखिलेश यादव, संभल, चीन, कैलाश मानसरोवर पर दी कड़ी प्रतिक्रिया

Akhilesh Yadav angry over DNA statement अखिलेश यादव ने डीएनए को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को भी डीएनए टेस्ट करना चाहिए। कैलाश मानसरोवर, संभल घटना पर भी प्रतिक्रिया दी। बोले चीन बहुत ताकतवर है। इसलिए बीजेपी वाले कुछ नहीं बोलेंगे।

2 min read
Google source verification
पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav got angry over DNA statement उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री से डीएनए जांच कराने को कहा है। बोले संत, योगी और भगवा पहनने के बाद मुख्यमंत्री को इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। अखिलेश यादव मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कानपुर आए थे। उन्होंने कहा कि वह संभल जरूर जाएंगे और पीड़ितों की मदद भी करेंगे। चीन को उन्होंने बहुत ताकतवर देश बताया। बोले इसलिए बीजेपी वालों को बोलने की हिम्मत नहीं पड़ती है।‌ 

यह भी पढ़ें: पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मिली राहत, दो हफ़्ते के लिए मिली जमानत, जानें वजह

उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे के सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डीएनए वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुगल शासक, बांग्लादेश और संभाल में हुई घटना को लेकर बताया था कि सभी का डीएनए एक है। इसी बात पर अखिलेश यादव पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि मुख्यमंत्री साइंस और बायोलॉजी कितना जानते हैं? लेकिन एक निवेदन है कि वह बार-बार डीएनए की बात न करें। हम सब भी अपना डीएनए टेस्ट करना चाहते हैं, मुख्यमंत्री को भी अपना डीएनए चेक करवा ले। संत, योगी और भगवा पहनकर डीएनए की बात नहीं करनी चाहिए।

संभल पीड़ितों को हर संभव मदद

संभल घटना पर अखिलेश यादव ने कहा कि वह पीड़ितों की हर तरह से मदद करेंगे और संभल जाएंगे। पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। लोकसभा में भी मामला उठाएंगे। सरकार वरशिप एक्ट का उल्लंघन कर रही है। क्या खोदना चाहती हैं? बीजेपी वालों को कैलाश पर्वत और मानसरोवर नहीं दिखाई पड़ रहा है। जहां पर चीन ने मिसाइल बनाने का कारखाना लगा लिया है। अब चीन भारतीयों को मानसरोवर और कैलाश पर्वत नहीं जाने देगा।‌ 

चीन ताकतवर देश, बीजेपी वालों को बोलने की हिम्मत नहीं

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले चीन के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे। क्योंकि चीन बहुत ताकतवर देश है। बीजेपी वालों को बोलने की हिम्मत नहीं है। अखिलेश यादव ने रेजांगला मेमोरियल का भी मामला उठाया। उन्होंने कहा कि चीन की सेना ने रेजांगला मेमोरियल को तोड़ दिया है। क्या बीजेपी वाले फिर से बनाएंगे? इस पर बीजेपी वाले कुछ नहीं कहेंगे। अखिलेश यादव पूर्व सांसद राजा रामपाल के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए आए थे।