29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर में अवैध बूचड़खाना पकड़वाने के दौरान विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर चापड़ से हमला

-अवैध बूचड़खाना पकड़वाने के दौरान विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हमला,-जाजमऊ इलाके में एक मकान में चल रहा था अवैध बूचड़खाना,-कार्यकर्ताओं ने 11 आरोपितों को पकड़ा, मुख्य आरोपित फरार,

2 min read
Google source verification
कानपुर में अवैध बूचड़खाना पकड़वाने के दौरान विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर चापड़ से हमला

कानपुर में अवैध बूचड़खाना पकड़वाने के दौरान विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर चापड़ से हमला

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. शहर के जाजमऊ इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान में चल रहे बूचड़खाने को पुलिस से पकड़वाने गए विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर आरोपितों ने चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। जैसे तैसे बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों की मदद से 11 आरोपितों को पकड़ लिया। जबकि मुख्य आरोपित आरिफ गद्दू भाग गया। कमरे में गोवंशों के अवशेष देख कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर चकेरी और रेलबाजार थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मौके से करीब तीन क्विंटल मांस व एक चापड़, एक कुल्हाड़ी और इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद किया है।

आरोपितों ने कार्यकर्ताओं पर किया हमला

बजरंग दल कार्यकर्ताओं के अनुुसार जाजमऊ के बीमा अस्पताल के पास रहने वाले आरिफ गद्दू के मकान में गोकशी होने की शिकायत मिल रही थी। सोमवार को सटीक सूचना पर पीआरबी जवानों के साथ बजरंग दल के विभाग संयोजक अमरनाथ, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष हेमंत सेंगर समेत अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। जैसे ही सभी लोग मकान के अंदर घुसने लगे। आरोप है कि तभी मकान के अंदर गोकशी कर रहे आरोपितों ने पुलिस के सामने ही उन लोगों को चापड़ और कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिया। जिसमें आयुष पाल नाम के कार्यकर्ता के दाहिने हाथ में चापड़ लग गया। हालांकि उसे ज्यादा चोट नहीं आई। जबकि अवैध बूचड़खाना संचालक आरिफ गद्दू भागने में सफल हो गए।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने आरोपितों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि 11 आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। आरोपितों पर गो-हत्या अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं मकान से मिले मांस के सैंपल को जांच के लिए भेजने के बाद करीब तीन क्विंटल मांस को दफना दिया गया है। साथ ही आरोपितों के यहां मिले वाहनों को जब्त किया गया है। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की शह पर बूचड़खाने चलने का आरोप लगाया है।

क्षेत्रीय लोगों ने कहा अपराधिक प्रवृत्ति का है आरोपित आरिफ

बताया कि आरोपित आरिफ आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह पहले भी गोकुशी समेत मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुका है। कुछ माह पहले ही वह जेल से छूटकर आया है। वहीं मौके पर गोवंशों के अवशेष देखकर बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। बवाल बढ़ने की आशंका पर चकेरी थाना प्रभारी अमित तोमर, रेलबाजार थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव और जाजमऊ चौकी प्रभारी मनोज पांडेय भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा आरोपितों पर सख्त कार्यवाई का आश्वासन देने पर सभी शांत हुए।